बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार!

  • जलमग्न मुंबई, स्कूल कॉलेज हुऐ बंद! 

संवाददाता -(इस्माइल शेख) 
मुंबई – अगले 24 घंटे तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है! जिसके चलते सभी स्कूल बंद कर दिए हैं! यहां तक कि जो बच्चे आज सुबह स्कूल पहुंचे थे, उनको वापस घर भेज दिया गया है!

मौसम विभाग की ओर से यल्लो से बदल कर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब, तेज बारिश होने की आशंका है! मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है! मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बीएमसी ने बयान जारी कर कहा है, सभी स्कूलों को आज बंद किया जा रहा है! सभी स्कूलों के प्रिसिंपलों से आग्रह किया जा रहा है कि जो बच्चे पहुंच गए हैं उनको सावधानी और सुरक्षा के मद्दे नजर वापस भेजा जाए!’

Advertisements

इसके साथ ही मुंबई पुलिस की ओर से भी ट्वीट कर कहा गया है, ‘मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो दिन तक मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है! कृपया पूरी तरह से चौकन्ना और सुरक्षित रहें! अगर किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर 100 नंबर पर डायल करें. टेक केयर मुंबई’!

बुधवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है! सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है! मुंबई में चारों ओर गणपति महोत्सव के कारण अधिकतर लोग घर के बाहर ही है! ऐसे मे पंडालों के बाहर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है! भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद कर दी गयी है!

मौसम विभाग ने 80 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है और 6 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है! बारिश की वजह से मुंबई के सियान, परेल, दादर और भायखल्ला इलाके में काफी पानी भर गया है साथ ही किंग्स सर्कल में जलभराव का नजारा देखा गया है!

सायन रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश के कारण रेल पटरियां पूरी तरह पानी में डूब गयी, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया है! वसई और विरार मे रेलवे पटरियों पर जलभराव हो गया है जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है, ऐसे में पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया गया हैं!

  • यातायात प्रभावित 

बारिश में जगह-जगह हुए जलभराव के कारण बेस्ट बसों के रूट में भी परिवर्तन कर दिया गया है! बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित हो रहा है! एयरपोर्ट पर विमान सेवा और लोकल ट्रेन देरी से चल रही हैं! बीएमसी ने समुद्र मे उठ रही ऊंची लहरों के मद्देनजर लोगों को समुद्र के किनारे जाने से मना किया है! लोगों की सुविधा के लिए बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर-1916 भी जारी किया है।

  •  अलर्ट का क्या मतलब…

यल्लो अलर्ट – खतरे के प्रति सचेत रहें! मौसम विभाग के अनुसार यल्लो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है! यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है!

ऑरेंज अलर्ट – खतरा, तैयार रहें! मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो यल्लो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है! इसमे लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है!

फिल्हाल मुंबईकरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी……


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading