पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI का झटका, हजार रूपये से अधिक नहीं निकाल सकेंगे खाताधारक

संवाददाता – (अश्फाक खान) मुंबई– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी है!इससे बैंक के ग्राहकों की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं!
अगर आप पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के ग्राहक हैं तो अगले 6 महीने तक आपको परेशानी हो सकती है! दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी है! इसके तहत बैंक में कोई नया फिक्‍सड डिपॉजिट अकाउंट नहीं खुल सकेगा! इसके अलावा बैंक नए लोन नहीं जारी कर सकेगा! यही नहीं, बैंक के ग्राहक अगले 6 महीने तक 1000 रुपये से अधिक पैसा नहीं निकाल सकेंगे! आरबीआई के इस फैसले के बाद पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं! वहीं बैंक के अलग-अलग ब्रांच से ग्राहकों के हंगामे की खबरें सामने आने लगी हैं!

केंद्रीय बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा कि आरबीआई निर्देशों के अनुसार, जमाकर्ता बैंक में अपने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते से 1,000 रुपये से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते! पीएमसी बैंक पर आरबीआई की अग्रिम मंजूरी के बिना लोन और अग्रिम धनराशि देने या रेन्यू, किसी भी प्रकार का निवेश करने, फ्रेश डिपोजिट स्वीकार करने आदि से रोक दिया है!

Advertisements

इस पूरे मामले पर पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी जॉय थॉमस का बयान है कि, हमें आरबीआई के नियमों के उल्‍लंघन का खेद है! इस वजह से 6 महीने तक हमारे ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है! बतौर एमडी मैं इसकी जिम्‍मेदारी लेता हूं! इसके साथ ही सभी जमाकर्ताओं को यह सुनिश्चित करता हूं कि 6 महीने से पहले हम अपनी कमियों को सुधार लेंगे! जॉय थॉमस ने आगे कहा कि अनियमितताओं को सुधार कर प्रतिबंधों को हटाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे! हमें पता है कि यह आप सभी के लिए एक मुश्किल समय है! मुझे यह भी पता है कि कोई भी माफी इस दर्द को खत्‍म नहीं कर सकता है! आप सभी से अपील है कि कृपया हमारे साथ रहें और हमें सहयोग करें! हम विश्वास दिलाते हैं कि हम निश्चित रूप से इस स्थिति से उभरेंगे और मजबूत होंगे!

पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में ऑपरेशन के अपने क्षेत्र के साथ एक बहुराज्य अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक है! मुंबई के सायन क्षेत्र में एक छोटे कमरे में एक साधारण-सा एक शाखा बैंक के रूप में 13 फरवरी, 1984 को आरंभ हुआ! 35 वर्ष की अवधि में बैंक छह राज्‍यों में 137 शाखाओं के साथ विस्तरित हुआ! देश के अग्रणी 10 सहकारी बैंकों में पीएमसी बैंक है! जहां बैंक के पास 11 हजार 617 करोड़ डिपॉजिट है वहीँ 8 हजार करोड़ से अधिक लोन भी दिया है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading