बन गए हैं अब 3 परिमण्डल!
राज्य सरकार ने की अधिसूचना जारी..
आसिफ अंसारी
पालघर- महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय का विभाजन कर तीन नए परिमण्डल बनाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने सूचना जारी की थी! जो उस समय परवान न चढ़ सकी!
राज्य की आघाडी सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर मीरा रोड के लिए आयुक्त पद हेतु अपर पोलिस महासंचालक दर्ज़े के सदानंद दाते की नियुक्ति कर दी है! जिन्होंने 1 अक्टूबर से अपना कार्यभार भी संभाल लिया है! आयुक्त पद के मुख्यालय हेतु मीरा भाईंदर महानगर पालिका परिसर में भाड़े से कार्यालय ली गयी है! नए आयुक्त के अधीन मीरा रोड, काशिमिरा, नयानगर, नवघर,भाईंदर और उत्तन के सभी पुलिस थाने के अलावा काशिगांव और खारीगांव में नए खुलने वाले दो नए पुलिस थाने आएंगे!
वसई विरार दोनो आयुक्तों के अधीन विरार,बसई, नालासोपारा,माणिकपुर, वालिव,अरनाला,तुलिनज सहित नए बनने वाले पुलिस थाने पेल्हार, अचोले, मांडवी और नायगांव भी जुड़ेंगे!
आप को और अधिक जानकारी देते हुए बता दें कि नए सूचना के अनुसार सभी आयुक्तों के अधीन एक उपायुक्त 7 सहायक आयुक्त और 2488 पुलिस बल कार्यरत रहेगा! जब कि तीनों परिमण्डलों का कार्यभार 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.