संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई – महाराष्ट्र मे चुनाव का बिगुल बज चुका है! मौके पर नजर ड़ालें तो पैसों की हेराफेरी का माहौल तैय्यार हो चुका है! एसे मे मुंबई पुलिस भी अपने मुखबिरों के साथ तालमेल बनाते हुए सतर्कता दिखाने के पूरे जोश मे है! शुक्रवार देर रात समता नगर पुलिस ने एक कार के ड्राइवर सहित 8 लोगों के पास से नोटों से भरा बैग बरामद किया! इस बैग से पुलिस ने 1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है! मामला अभी तक साफ नही हो पाया है कि जप्त किये गये नोटों का मालिक कौन है!
महाराष्ट्र मे विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पैसों की हेराफेरी शुरू हो गई है! कहीं पैसे भेजे जा रहे हैं, तो कहीं से पैसे मंगवाए जा रहे हैं! ऐसे में मुंबई पुलिस बिल्कुल चौकन्नी हो गई है! शुक्रवार (27 सितंबर) देर रात समता नगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक सफेद टाटा कार के ड्राइवर सहित 8 लोगों के पास से नोटों से भरा बैग बरामद किया है! इस बैग से पुलिस ने 1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है!
पुलिस के मुताबिक, समता नगर पुलिस को एक सफेद कार से पैसे आने की सूचना अपने गुप्तचर के जरिए मिली थी, जिसके आधार पर समता नगर पुलिस वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे ग्रोवेल मॉल के पास नाकाबंदी लगा कर उस कार का इंतजार कर रही थी!
रात लगभग 11 बजे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर सफेद टाटा हेक्सा कार (MH 07 AH 4050) को पुलिस ने ग्रोवेल मॉल के सामने रोका, जिसमे ड्राइवर सहित 8 लोग मौजूद थे, जिनके पास से दो हजार और पांच सौ रुपये के नोटों से भरे दो बैग मिले! दोनों बैगों मे से करीब एक करोड़ कैश बरामद किया गया!
मामले मे पुलिस ने इनकम टैक्स के कमिश्नर और चुनाव अधिकारी को इसकी जानकारी दी! आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गए हैं! फिलहाल रुपयों से भरा बैग और आरोपी समता नगर पुलिस की गिरफ्त में हैं, और उनसे पूछताछ की जा रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.