इस्माइल शेख
मुंबई– समय पर लोगों को खाने का पार्सल पहुंचाने वाले मुंबई के डिब्बावालों की इस महामारी के चलते दिन गुजारना मुश्किल हो गया है! पिछले चार महीनों से “लॉकडाउन” के चलते कामकाज बंद होने से देश और दुनियां का मशहूर डिब्बावाला समूह खुद खाने पीने की चीजों के लिए मोहताज हो गया है!
Viral Video: मुंबई की सड़क पर पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ कार में रंगेहाथों पकड़ा और फिर……
मालाड़ विधानसभा के विधायक एवं कांग्रेस की ओर से राज्य कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कुछ दिनों पहले ही इनके लिए राशन की व्यवस्था की थी! अब उनकी पहल पर बॉलीवुड के संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने भी आगे हाथ बढ़ाया है!
सुनील शेट्टी ने बताया की राज्य के डिब्बावालों की मदद में कैबिनेट मंत्री असलम शेख और संजय दत्त की मदद से वह उनतक राशन और जरुरी चीजें पहुंचाने का काम कर रहे हैं! इसमें निजी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है!
आप को बता दें की, ‘कोरोना’ वायरस के महामारी को रोकने और लोगों की स्वास्थ सुरक्षा पर केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत में मार्च महीने से ही “लॉकडाउन” जारी कर दिया था! जिसमें कामकाज बंद हो गए! इसी के साथ ही महाराष्ट्र के डिब्बावालों की सेवा भी ठप्प हो गई! डिब्बावाला समूह पिछले 125 सालों से नौकरी पेशा लोगों को समय पर उनके घरों से खाने का डिब्बा लेकर उनके कार्यस्थल तक पहुंचने का काम करते थे!
अब महामारी के चलते महाराष्ट्र के बड़े शहरों में लोगों को खाना पहुंचाने वाले डिब्बावालों के खुद, खाने के लाले पड़ गए हैं! सुनील शेट्टी ने बताया की, इनके लिए खाने की सामग्री लेकर तमाम ट्रक पुणे पहुंच चुके हैं, जहां बहुत से डिब्बावाले रुके हुए हैं! उनके इस मिशन में स्थानीय एनजीओ मदद कर रही हैं! कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने बताया, कि ‘ये डिब्बा वाले मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन है जो इस समय महामारी की वजह से बहुत बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं!’
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए कहा, ‘यह लोग कोई भी दूसरा व्यापार चुन सकते थे, लेकिन इन्होंने ज्यादा पैसा कमाने की चाह को छोड़कर लोगों की सेवा करना जरूरी समझा! यह लोग मानवता दिखाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं! ऐसे कठिन समय में यह लोग बहुत मुश्किल में हैं तो हमारा कर्तव्य है कि हम इनकी हर तरह से मदद करें!’ इस बारे में संजय दत्त ने कहा, कि ‘यह समूह मुंबई के लोगों का पेट भरता है और आज यही भूखे रहने पर मजबूर है इसलिए हम उन्हें प्यार के साथ अपना डिब्बा परोस रहे हैं!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.