एश्वर्या को मुंबई में भारी पड़ी हरकत, वन विभाग ने FIR दर्ज कर ठोका 20 हजार जुर्माना

एश्वर्या को मुंबई में भारी पड़ी हरकत, उनपर अवैध रूप से कछुए को चोरी छिपे साथ रखकर यात्रा करने का आरोप है। वन विभाग ने केस दर्ज कर उनपर अवैध रूप से कछुआ रखने पर 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है। (Wild Life Animals)

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई-
पनवेल की वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर और डायरेक्टर एश्वर्या श्रीधर को अपने काम की वजह से काफी फजीहत झेलनी पड़ गई। एश्वर्या को स्टार प्रजाति के कछुए के साथ सफर करना इतना महंगा पड़ा, कि वन विभाग ने उन पर मुकदमा दर्ज कर 20 हजार का जुर्माना भी लगा दिया। एश्वर्या पर अवैध रूप से कछुए को पनवेल से पुणे ले जाने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। (Aishwarya)

टीवी प्रोग्राम के लिए कछुए का इस्तेमाल

बताया जा रहा है कि एश्वर्या श्रीधर एक चैनल पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े एपिसोड करती हैं। अपने टीवी शो को लेकर ही वह स्टार प्रजाति के कछुए को पनवेल से पुणे लेकर जा रही थीं। मामला सुर्खियों में आने के बाद वन विभाग की ओर से एश्वर्या पर यह कार्रवाई की गई। हालांकि एश्वर्या की ओर से बताया गया, कि उन्होंने कछुए को उपचार के लिए अपने साथ रखा था। चूंकि कछुआ घायल था, इसलिए उसे रेस्क चैरिटेबल ट्रस्ट (RESQ Charitable Trust) में उपचार के लिए लेजाया गया, जिसे बाद चैरिटेबल ट्रस्ट में ही छोड़ दिया गया।

Advertisements

इसे भी पढ़ें :- Mumbai Traffic Rules: गलत नंबर प्लेट लगाकर तोडा़ Traffic Rule, फिर हुआ ऐसा

एश्वर्या ने वन मंत्री से की मुलाकात

बताया जा रहा है कि एश्वर्या के खिलाफ वन विभाग ने तीन अगस्त को केस दर्ज किया। इसके बाद वन विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भी भेजा गया, जिसमें पूछा गया कि उन्होंने किस की आज्ञा के आधार पर स्टार प्रजाति के कछुए को चैरिटेबल ट्रस्ट में दिया है। वन विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इसके बाद एश्वर्या श्रीधर ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ मुलाकात की थी। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एश्वर्या ने वन मंत्री को बताया कि उन्होंने कछुए को इलाज के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट में दिया है, उन्हें नियमों के बारे में जानकारी नहीं थी। इसलिए कछुए को साथ लेकर आईं थीं, इसके अलावा उनका कछुए को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

वन मंत्री ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, कि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एश्वर्या ने अपने परिजनों के साथ उनके साथ मुलाकात की थी। वन मंत्री ने कहा, कि उन्होंने वन सचिव बी. वेणुगोपाल को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। हालांकि अभी वन सचिव ने इस पूरे मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “एश्वर्या को मुंबई में भारी पड़ी हरकत, वन विभाग ने FIR दर्ज कर ठोका 20 हजार जुर्माना”

  1. Pingback: Mumbai: मालाड़ के जिम ट्रेनर पर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, हो गया गिरफ्तार mumbai, News, क्राईम, महार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading