इस्माइल शेख
मुंबई – मालाड़ पूर्व के कुरार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो ज्यादा पैसों की लालच दिखाकर नौकरी दिलाने के बहाने मानव तस्करी का काम किया करते थे! जो दुसरे राज्यों में एक महिला को पैसों के लिए बेच दिए थे! फरियाद मिलने के बाद जांच कर गिरोह के कुल 4 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है!
मालाड़ पूर्व की रहने वाली एक शादी शुदा महिला को गुजरात और राजस्थान में बंदी बनाकर एक 40 वर्षिय व्यक्ति को शादी के लिए 2 लाख रुपए में बेचे जाने का खुलासा हुआ है! मामले मे गु.र.क्र.496/19 ,भादवी की धारा 384,366,370,370(अ)376,506,34 के तहत, कुल 6 लोगों को कुरार पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है! जिसमें 2 महिलाओं का भी समावेश है!
मालाड़ पूर्व की रहने वाली फरियादी महिला के घर कुसुम नामक महिला ने बताया की उसके पास गुजरात और राजस्थान में कैट्रिंग का भरपूर काम है जिसकी एवज मे वहां के लोग ज्यादा पैसा अदा करते हैं! कुसुम की पहचान पड़ोस के अनीस नामक व्यक्ति ने रोजगार के सिलसिले में फरियादी से करवाई थी! 5 नवंबर कुसुम, राजू नामक व्यक्ति के साथ फरियादी के घर आकर बताने लगी कि गुजरात में कैट्रिंग का काम है जिसके बदले ज्यादा पैसे मिलने वाले है आज ही निकलना है ऐसी विनती करने लगी, मंजूरी मिलने पर उसी रात ट्रेन से गुजरात के लिए रवाना हो गए, वहां लेजाकर फरियादी को 4 दिन रखा गया! उसके बाद कुसुम और राजू फरियादी को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास विजय नामक व्यक्ति के साथ भेज दिया, जिसने फरियादी को अहमदाबाद के गोडसा इलाके मे रखा और दुसरे ही दिन विजय, कुसुम और राजू फरियादी को कविता नामक महिला के घर ले गये और वहां उसे दो दिन रखने के बाद फरियादी को राजस्थान के झूनझून इलाके के कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति के घर 10 दिनों तक रखा, वहां प्रवीण नामक व्यक्ति ने 3 से 4 लोगों को उसे दिखाया, दिखाए जा रहे व्यक्तियों में से तुम्हें शादी करनी है नही तो तुम्हें हम वेश्या व्यवसाय मे धकेल देंगे या तुम्हारी जान ले लेंगे ऐसी धमकी भी दी गई! 18 नवंबर फरियादी को जबरन एक मंदिर लेजाकर 40 वर्षिय मुकेश कुमार नामक व्यक्ति के साथ फरियादी की शादी रचाई गई, वहीं वकील के पास लेजाकर स्टाम्प पेपर पर फरियादी के जबरन हस्ताक्षर कराए गये!
शादी के बाद मुकेश कुमार फरियादी को अपने घर ले गया! फरियादी महिला मुकेश को समझाती रही कि वह एक शादी शुदा महिला है जिसका पति और बच्चे मुंबई मे हैं, पर मुकेश से फरियादी को यह बात पता चली की फरियादी से शादी कराने के एवज़ में पूरे गिरोह ने मिलकर मुकेश से 2 लाख रुपए लिए है! 1 दिसंबर फरियादी महिला मुकेश के घर से भाग निकली पर इलाके के लोगों ने पकड़ कर फिर से मुकेश के हवाले कर दिया! वहां फरियादी महिला के साथ मारपीट की गई! आखिर 2 दिसंबर मुकेश खुद परेशान होकर फरियादी महिला के बेटे के मोबाइल पर फोन कर बताया कि फरियादी महिला हमारे पास है उसके बदले 2 लाख रुपए लगेंगे पैसे लेकर आओ और अपनी औरत को ले जाओ, जब तक पैसे नहीं मिलेंगे यह आप को नही मिलेगी ऐसा धमकी देते हुए बताया गया!
उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत, परिमंडल 12 के पुलिस उपायुक्त डी.एस.स्वामी, समता नगर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त लक्षमण चौहान के निर्देशानुसार कुरार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब साळुंखे के मार्गदर्शन में क्राईम इंवेस्टिगेशन ऑफिसर तथा महिला पुलिस की दो टिम गठित कर राजस्थान के लिए रवाना कराया गया!
सहायक पुलिस निरीक्षक जी.एस.घार्गे, पुलिस उपनिरीक्षक जाधव महिला पुलिस टिम के साथ राजस्थान जाकर तकनीकी मदद से पता कर झूनझून जिला, नवलगड़ तालुका के मुकुंदगड इलाके से बंदी महिला को डिटेंड़ किया गया, साथ ही महिला को विश्वास दिलाते हुए सभी अारोपीयों की धरपकड़ की गई, जिसमे 22 वर्षिय विवेक उर्फ विक्की रामानंद जाहीड़, 37 वर्षिय मुकेश कुमार बद्रीप्रसाद जांगीड़, 33 वर्षिय कृष्ण सुमेर कुमार, 33 वर्षिय परवीन कुमार लालचंद जांगीड़ 35 वर्षिय कविता प्रताप जाधव उर्फ सलमा अकबर भट्टी को हिरासत में लिया गया और मुंबई आकर गोरेगांव पूर्व से 45 वर्षिय कुसुम उर्फ रेखा राजू शिंदे उर्फ रेखा दौलत निकम को गिरफ्तार किया गया है!
पुलिस उपायुक्त डी.एस. स्वामी ने बताया कि राजस्थान से मुंबई लाने के बाद महिला की जबानी लेते हुए भादवी की धारा 366,370,370(अ),376,34 कलम बढ़ाया गया है! आगे की तहकीकात कुरार पुलिस कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.