अमृतनगर, जोगेश्वरी में नागरिकता कानून पर ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन

संवाददाता -(जुनेद मुसा शेख)
मुंबई
– नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ, जोगेश्वरी पश्चिम स्थित, अमृत नगर के पीछे, राम मंदिर रोड़, सोमानी ग्राउंड में महिलाओं और स्टूडेंटस के साथ हजारों की तादाद में लोगों ने एक जुट होकर, सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ आज़ादी के नाम पर नारे लगाए!

19 जनवरी रविवार दोपहर 3 से 5 के बीच, सोमानी मैदान में, ये आज़ादी के नारे, कानूनी आज़ादी पर लगाऐ जा रहे थे! जिसमें महिलाओं और बच्चों ने देश भर में नागरिकों के साथ होनेवाले कानूनी अत्याचार पर जोर देते हुए सरकार को अपनी तकलीफ बयान करने का कोशिस की!

Advertisements

इस विरोध प्रदर्शन में कई धर्म के लोग सम्मिलित होकर एकता की मिसाल कायम की! मंच पर एडवोकेट राकेश राठौड़, रेखा ठाकुर, मौलाना फैयाज साकीब बाकर (शिया अश्ना अश्री), विनीत विचारे, सुवर्णा साळवी, मौलाना एज़ाज कश्मीरी(एहले सून्नत वल जमिअत ), फरीद शेख (मुंबई अमन कमैटी), शहरयार अंसारी (एस.आई.ओ.मुंबई),शाकीर शेख (सेक्रेटरी जमाते इस्लामे हिंद मुंबई), डॉक्टर आमना, तनवीर खानम और अब्दुल अली ने मंच का संचालन कर नागरिकता कानून पर भारतवासियों के साथ दस्तावेजों की राजनीति पर प्रकाश डाला! साथ ही मंच पर समता कला मंच के विद्यार्थियों ने देश भर में हो रहे नागरिकता कानून पर उग्र वातावरण को अपनी कला के द्वारा विरोध जताया!

मौके पर प्रदर्शन का हिस्सा बने, एम.ए कश्मीरी, गफूर खान, विनोद नेगी, मनसूर उमर दर्वेश, मोहसिन हैदर, शफीक फारुक पटेल, सलीम शेख, हाफ़िज़ इकबाल चूनावाला आदी मौजूद थे ! इनसे मुलाकात में बताया कि हमारे मतदान से बनी सरकार ही हमारी नाकरीकता पर आज सवाल कर रही है अगर हमें भारत की नागरिकता सिद्ध करनी है तो हमारे प्रधानमंत्री किसके फैसले पर सरकार चला रहे हैं! पहले मोदी और अमित शाह को अपने पद त्याग कर उनकी नागरिकता सिद्ध करनी चाहिए!

प्रदर्शन के दौरान पुलिस का भारी बंदोबस्त देखा गया! कार्यक्रम का आयोजन करने वालों ने पूरी एहतियात बरतकर नागरीकता कानून पर विरोध करने आए लोगों का स्वागत किया! मैदान में नवजवान, बच्चों और महिलाओं तथा बुज़ुर्गों ने देश का तिरंगा हाथ में लेकर इनकलाब जिंदाबाद के नारे लगाऐ!

मैदान में प्रदर्शन के दौरान भूख से आज़ादी, लूट- खसोट से आज़ादी, मनू-वाद से आज़ादी, सूट-बूट से आज़ादी के नारों के साथ इनकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए! आख़िर में राष्ट्रगान गा कर प्रदर्शन को समाप्त किया गया!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading