अज्ञांत खूनी को आखिरकार ठाणे क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, साथ में किया मामले का खुलासा

नईम शेख
मुंबई-
ठाणे क्राईम ब्रांच की युनिट 4 के अधिकारियों ने रहस्यमयी हत्या के मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है! पुलिस ने पूरी पड़ताल के बाद जाल बिछाकर कर 35 वर्षीय खूनी आरोपी विट्ठल गणेश दुधेशिया को गिरफ्तार किया! साथ ही घतना को अंजाम देने में इस्तेमाल सुज़ुकी एक्सेस बाईक को भी हस्तगत!

महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता को क्यूं बदलना पड़ा? और कौन हैं नए सचिव संजय कुमार जानने के लिए क्लीक करें…

Advertisements

मामले के मुताबिक, 19 जून 2020 को ठाणे के वसार गाव के नाले में 70 वर्षीय शेजुमल केरुमल रामनानी मृत अवस्था में पुलिस को बरामद हुआ था! इस मामले में हिललाईन पुलिस ने भादवी. की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञांत आकोपी की तलाश शुरु कर दी! जांच मे पुलिस को पता चला की, मृतक लालचक्की उल्हासनगर- 5 का रहने वाला है, जिसे किसी अज्ञांत ने मौत के घाट उतार कर नाले में फैंक दिया है! घटना इतनी रहस्यमय थी की, आरोपी का पता लगाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा था!

डॉक्टर की अचानक मौत पर परिजनों का हंगामा, उच्च अधिकारियों पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप, अस्पताल में धरने पर बैठे लोग live news click And watch video

कारण आरोपी ने घटना को अंजाम देते समय बड़ी सावधानी से बीना किसी सबूत को छोड़े घटना को अंजाम दिया था! तकनीकी मदद भी इसपर नाकाम साबित हो रही थी! कारण सार्वजनिक कैमरा भी काफी दूर होने के कारण कुछ साफ दिखाई नहीं पड़ रहा था! हां पर शक के दायरे में कुछ लोगों से पूछताछ जरुर हो रही थी! इसी बीच क्राईम ब्रांच युनिट 4 के अधिकारियों को मुखबिरों से मिलता जुलता कुछ सुराग प्राप्त हो रहा था!

Maharashtra: भाजपा के पडलकर ने शरदपवार के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, NCP ने किया पलटवार

मामले में उल्हासनगर क्राईम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी! ठाणे शहर के पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश मेकला, क्राईम के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, क्राईम युनिट के पुलिस आयुक्त दिलीप देवराज, इंवेस्टिगेशन 1 के सहायक पुलिस आयुक्त किसन गवळी ने इसपर खास सलाह मशवरा कर क्राईम युनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे को मार्गदर्शन करते हुए टीम गठित कर सरगर्मी से मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए साथ ही जरुरत पड़ने पर विशेष अधिकार का उपयोग करने की भी छुट दी गई!

डॉक्टर है या हैवान? डॉक्टर ने गर्भपात किया और पांच टुकड़े कर डाले, डॉक्टर गिरफ्तार, महाराष्ट्र की घटना

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे ने अपनी यूनिट के पुलिस निरीक्षक मनोहर पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद जगदेव, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष फडोळ, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश तोरगल, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक उदय कुमार पलांडे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एसके पवार, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रमजु सौदागर, पुलिस हवलदार 976 सुनिल जाधव, पुलिस हवलदार 6000 रामचंद्र जाधव, पुलिस हवलदार 5701 निसार तडवी, पुलिस हवलदार 6034 रमेश केंजळे, चापोहव 2893 भटु पारधी, पु.ना 2843 जगदीश कुलकर्णी, पु.ना 3216 गणेश गावडे, पु.ना 4449 चंद्रकांत पाटिल, पुलिस सिपाही 4094 अशोक पाटिल, पुलिस सिपाही 1663 दादासाहेब भोसले, पुलिस सिपाही 444 नवनाथ कोरडे को लेकर मुखबिरों से प्राप्त हो रहे जानकारी को इकट्ठा करना शुरू कर दिया!

Maharashtra: पायलट प्रोजेक्ट के तहत होने वाले स्कूली ऑनलाइन क्लास का मुख्यमंत्री ने लिया जायज़ा, देखें राज्य में कैसी होगी बच्चों की शिक्षा

आखिर मामले में कई अहम जानकारी मुखबिरों से प्राप्त हो रही थी! जो की मामले से मेल खाता देख पूरी टीम ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस का जाल बिछाकर आरोपी विट्ठल गणेश दुधेशिया को अपने ताबे में लिया और पुलिसीया पूछकाछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए सारी हकिकत बयान कर दी! 32 वर्षीय आरोपी ने बताया की, वह सब्जी बेचने का कामकाज करता है! उसने तीन महीने पहले मृतक से 5000 रुपये ब्याज पर लिए थे!

राशनिंग अधिकारियों को “कोरोना योद्धा” सम्मान पत्र से सम्मानित

महाराष्ट्र सरकार ने चीन को दिया बड़ा झटका, 5000 करोड़ का करार स्थगित

मृतक अपने पैसों को लेकर आरोपी को बार-बार परेशान कर रहा था! लेकिन लॉकडाउन की वजह से आरोपी उसके पैसे नहीं दे पा रहा था, मगर मृतक उसकी मजबूरी को नजरअदाज़ करते हुए आरोपी को धमकाना गाली-गलौज़ करना हमेशा का किस्सा बन गया था! उससे छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने योजना बनाई और मौत के घाट उतार दिया!

Maharashtra: घर की मालकिन ही निकली चोर, पहुंची हवालात, बिल्डर पति हैरान

गिरफ्तार आरोपी ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया की, 18 जून को सवेरे 8 बजे, उसे पैसे देने के बहाने अपने बाईक पर बैठाकर वसार गांव के नाले किनारे निर्जीव जगह पर ले गया और तार के सहारे उसका गला घोंटकर हत्या कर दी! ठाणे क्राईम ब्रांच युनिट 4 के अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिललाईन पुलिस थाने के हवाले कर दिया! मामले की अधिक जांच अब हिललाईन पुलिस कर रही है!

Mumbai: पूरी तरह उत्तर मुंबई को “लॉकजाउन” नही किया गया है, सिर्फ “कंटेन्मेंट ज़ोन” रहेंगे सील- मनपा उपायुक्त शंकरवार


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading