- बीएमसी और कलेक्टर मिलकर सरकारी जमीन पर लाखों रुपए लेकर करवाया कब्जा!
- प्रख्यात भू-माफिया पोपट धनवट को फायदा पहुंचाने की साजिश!
- सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये पर एन्टिकरप्शन ब्यूरों की पैनी नज़र
सुभाष कोटियन
मुंबई- अभी तक तो मनपा पी/नार्थ वार्ड के अधिकारियों द्वारा अवैध निर्माण कराकर लाखों रुपए के लेन-देन में शामिल हुए दिखाई देते थे! लेकिन अब तो खुद कलेक्टर ही महाभ्रष्टाचार में शामिल हो गए हैं! जैसा बताया जाता है!
Mumbai BMC: बिना अनुमति के कैसे बनरहा बंगला तीन महला, कौन है संरक्षक मालाड़ पी/नार्थ वार्ड में ?
वाकया पी/ नार्थ वार्ड स्थित अप्पापाड़ा R1 टॉवर 107, अप्पापाड़ा रोड, आनंद नगर, कुरार विलेज, मलाड (पूर्व) का मामला सामने आया है! जहां कलेक्टर की खाली जमीन पर 20 हजार वर्ग फुट में 40 कमर्शियल गाले अवैध रूप से बनवाकर खुद कलेक्टर और बीएमसी पी/नार्थ वार्ड के सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये द्वारा साजिश कर कलेक्टर लैंड पर अवैध कब्जा करा कर लाखों रुपए लिए गए, जिससे सरकारी रेवेन्यू को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है!
Mumbai BMC: मान गए साहब भ्रष्टाचार में BMC की बराबरी कोई नहीं कर सकता!
बताया जाता है, कि मनपा पी/नार्थ वार्ड के सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये ने दलाली कर के कलेक्टर और मनपा (BMC) दोनों को सरकारी जमीन बिना किसी टेंडर के लाखों रुपए लेकर 20 हजार वर्गफुट खाली जमीन पर 40 कमर्शियल गाले बनवाकर भूमाफिया पोपट धनवट को फायदा पहुंचाने के लिए साजिश कर लाखों रुपए अपनी जेब में रख लिए, जिससे महसूल विभाग को करोड़ों का चूना लगा दिया!
इस अवैध निर्माण द्वारा सरकारी जमीन पर 40 कमर्शियल गालों का निर्माण कराए जाने की जब, बार-बार शिकायत की गई, तो मनपा पी/नॉर्थ वार्ड ने गलत उत्तर देकर अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश की! खुद को भ्रष्टाचार में फंसता देख पी/नॉर्थ वार्ड के सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये ने चुपचाप वार्ड क्रमांक 38 से वार्ड क्रमांक 41,42 में अपना ट्रांसफर करा लिया!
हम राज्य के मुखिया उद्धवजी ठाकरे और शहरी विकास मंत्री जी से अनुरोध करना चाहेंगे, कि वे इस तरह अवैध कब्जा करा कर विभाग को करोड़ों रुपयों का चूना लगाने की साजिश में शामिल सरकारी अधिकारियों और भू-माफियाओं के खिलाफ साजिश रचने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की साजिश की निष्पक्ष जांच कर भ्रष्टाचारियों को दंडित करने और अवैध निर्मित 40 गाले तुड़वाने की कानूनी कार्रवाई करें! अन्यथा समझा जायेगा कि भ्रष्टाचार में शासन की भी भूमिका है!
Maharashtra: काजू व्यवसायियों को राज्य GST और VAT पर मिली बड़ी राहत- उप मुख्यमंत्री अजित पवार
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.