- 36 हजार 31 मरीज़ों का इलाज- राजेश टोपे..
- 1290 पुलिसकर्मी संक्रमित- गृहमंत्री देशमुख..
- 29 हजार 329 हुए स्वस्थ- स्वास्थ्य मंत्री
नितिन तोरस्कर
मुंबई- देश भर में लॉकडाउन के बीच लोगों पर सख्ती को लेकर कई मामले सामने आए हैं! कई जगह ‘कोरोना’ वायरस के तहत सरकार द्वारा चलाए अभियान में सुरक्षाकर्मी ही पीटते नजर आए! Maharashtra पुलिस के आंकड़ो के मुताबिक lockdown के बीच नियमों का उलंघन करने पर 1 लाख 19 हजार मामले दर्ज किये गये है! 255 घटनाओं में पुलिस हुए हमले 833 गिरफ्तार!
36 हजार 31 मरीज़ों का इलाज- राजेश टोपे..
भारत में केंद्र सरकार द्वारा चार सख्त चरणों के लॉकडाउन के बाद पांचवें चरण को कही लॉकडाउन तो कहीं अनलॉक किए जाने की घोषणा की गई है! इसमे राज्य सरकारों को राज्य की स्थिति के मुताबिक फैसला लेने का निर्देश भी दिया है! महाराष्ट्र में देश का सबसे ज्यादा ‘कोरोना’ वायरस के मामले सामने आए हैं! रविवार 31 मई राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘रविवार को 2 हजार 487 कोरोना के नए मरीज़ मिलने के बाद अब राज्य में 36 हजार 31 कोरोना से संक्रमित मरीज़ों का इलाज चल रहा है!
‘वंदेभारत’ अभियान के तहत महाराष्ट्र में 3 हजार 459 लोगों की हुई घर वापसी
1290 पुलिसकर्मी संक्रमित- गृहमंत्री देशमुख..
आप को बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर डॉकटरों और सरकार का साथ देते हुए राज्य के पुलिसकर्मी भी वायरस के हमले से घायल हुए हैं! इस वक्त कोरोना से संक्रमित 175 पुलिस अधिकारियों और 1 हजार 115 पुलिसकर्मियों का आज भी इलाज चल रहा है! इसकी जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी है! लोगों की सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिसकर्मियों पर हुए हमले मानवता के लिए शर्मसार करने वाली घटना साबित हुई है! ऐसे महाराष्ट्र भर में 255 घटनाओं में लोगों को नियमों का उलंघन करने से रोकने पर पुलिस पर ही हमला करने की घटनाएं सामने आई है मामले में 833 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है! गृहमंत्री ने बताया कि ‘राहतकार्य में कई संस्थानों ने भी प्रशासन का साथ दिया! जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अत्यावश्यक सेवा करने वालों को पास मुहैया कराया गया था! पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से अब तक अत्यावश्यक सेवा के लिए 4 लाख 36 हजार 655 पास दिए गए हैं!’
महाराष्ट्र में सोमवार से मिलेगें 2 हजार 475 बेड की सुविधा, मुख्यमंत्री ने लिया जायज़ा
29 हजार 329 हुए स्वस्थ- स्वास्थ्य मंत्री
अच्छी खबर है कि कंटेन्मेट ज़ोन के अलावा राज्य में औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है! लॉकडाउन खुलने से और कामकाज के फिर से चालू किए जाने से महाराष्ट्र के साथ देश को एक नई उर्जा मिलने वाली है! राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी अच्छी खबर देते हुए बताया कि ‘राज्य में रविवार को 1 हजार 248 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं! साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 29 हजार 329 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं! अब वो लोग अपने परिवार के साथ स्वस्थ जिंदगी बीता रहे हैं!

Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.