देश में चल रहे हैं 24 अवैध युनिवर्सिटी लिस्ट हुआ जारी, देखें रिपोर्ट

फर्जी विश्वविद्यालयों लिस्ट में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर…
देश भर के विश्वविद्यालयों में 1 नवंबर 2020 से होगी नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत!

विशेष संवाददाता
मुंबई-
केंद्र की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के विभिन्न राज्यों में चल रही फर्जी यूनिवर्सिटीज के नाम की घोषणा करते हुए अपनी वेबसाइट ugc.ac.in पर कुल 24 फर्जी यूनिवर्सिटीज की सूची जारी की है! जो देश के अलग-अलग राज्यों में चलाए जा रहे हैं! इनमें सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज (विश्वविद्यालय) उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे हैं! दूसरे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली ने अपना नाम बनाया हुआ है! इन विश्वविद्यालयों में यूजीसी ने एडमिशन नहीं लेने और इन सभी संस्थानों से विद्यार्थियों को दूर रहने के निर्देश दिए हैं!

युनिवर्सिटी अनुदान आयोग की प्रतिकारात्मक तस्वीर

यूजीसी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर लिखा है, कि “संसदीय अधिनियम व यूजीसी एक्ट (UGC Act) के अनुच्छेद 23 के नियमानुसार इन सभी 24 संस्थानों को ‘यूनिवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग करने का अधिकार नहीं दिया गया है! ये गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो यूजीसी एक्ट 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं! जिसपर आम लोगों की जानकारी के लिए फर्जी युनिवर्सिटी के नाम यूजीसी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर नाम जारी कर दिया है!

Advertisements

दिल्ली :- कर्मशियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटड नेशन यूनिवर्सिटी, एडीआर सेंट्रिक ज्यूडीशियल यूनिवर्सिटी, इंडिन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश :- वानरसे संस्कृत विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, महिला ग्राम विद्यापीठ / विश्व विद्यालय, गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद

कर्नाटक:- बडगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी

केरल:- सेंट जॉन विश्वविद्यालय

प्रतिकारात्मक फाईल तस्वीर

महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र राजा अरबी विश्वविद्यालय

पश्चिम बंगाल:- सेंट जॉर्ज युनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान, भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान

ओडिशा:- नाभाभारत शिक्षा परिषद, अनूपपूर्णा भवन, प्लॉट नंबर 242, पानी टंकी रोड, शक्तिनगर, राउरकेला -769014, उत्तर उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, ओडिशा

पुडुचेरी:- श्री बोधि उच्च शिक्षा अकादमी, सं. 186, थिलसपेट, वाज़ुथवूर रोड, पुडुचेरी -605009

आंध्र प्रदेश:- क्राईस न्यू टेस्टामेंट डीम्ड युनिवर्सिटी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में देश भर के 24 विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी कर लिस्ट के सभी 24 युनिवर्सिटी को किसी भी तरह की डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं होने का सूचना जारी कर दिया है और इनमें एडमिशन नहीं लेने की आम लोगों को सलाह दी हुई है! आयोग द्वारा इस लिस्ट में दिल्ली में कुल 7 और उत्तर प्रदेश में 8 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है!

प्रतिकारात्मक फाईल तस्वीर

इसके अलावा यूजीसी ने नए शैक्षणिक सत्र के संबंध में निर्देश दिए! जिसके मुताबिक देश भर के विश्वविद्यालयों में 1 नवंबर, 2020 से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी! वहीं ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम वर्ष की कक्षाएं नवंबर 2020 में शुरू होंगी! आप को बता दें कि इस बार ‘कोविड-19’ मानव स्वास्थ्य के लिए घातक संक्रमण की वजह से नया शैक्षणिक सत्र के शुरू होने में देर हो चूकी है! आमतौर पर जुलाई-अगस्त में शुरू होने वाला सत्र इस बार नवंबर में शुरू होगा! आप को याद दिला दें कि ‘कोविड-19’ के कारण मार्च महीने में होने वाली वार्षिक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top