कृपाशंकर भट्ट
उत्तरप्रदेश- सिद्धार्थनगर जिले के जिला अस्पताल में बुधवार 24 जून को काफी हंगामा हुआ। बढ़नी phc में तैनात एक फार्मासिस्ट की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया।
आपको बताते चलें कि 35 वर्षीय फार्मासिस्ट दिनेश यादव की मौत बुधवार को दिल का दौर पड़ने से हुआ है! परिजनों का आरोप है कि बढ़नी phc में तैनात डॉक्टर श्रवण तिवारी मृतक दिनेश यादव को अपने चैंबर में बुला कर बुरी तरह से डांटा। डॉक्टर श्रवण तिवारी की डांट और फटकार की वजह से फार्मासिस्ट दिनेश यादव को हार्ड अटैक आया है। जहां जिला अस्पताल में पहुचते ही उनकी मौत हो गई।
जिसके बाद अस्पताल में परिजनों ने काफी हंगामा किया। इसके बाद परिजन एमरजेंसी गेट बंद कर धरने पर बैठ गए। इनका आरोप है कि डॉक्टर श्रवण तिवारी से काफी समय से विवाद चल रहा था। हमेशा दिनेश यादव को काफी परेशान करते थे। इसकी शिकायत कई बार cmo से की गई थी! लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नही हुई!
महाराष्ट्र ने चीन को दिया बड़ा झटका, 5000 करोड़ का करार स्थगित
परिजन हंगामा करते हुए कह रहे थे, कि ‘जब तक आरोपी डॉक्टर श्रवण तिवरी पर कार्यवाही नही की जाती, तब तक वे लोग लाश नही उठाएंगे और एमरजेंसी गेट पर बैठे रहेंगे।’ वही cmo का कहना है कि इस मामले में वे जांच कराकर सख्त कार्यवाही करेंगी।
Maharashtra: घर की मालकिन ही निकली चोर, पहुंची हवालात, बिल्डर पति हैरान
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.