इस्माइल शेख
मुंबई– बोरीवली में रेस्क्यू एम्बुलेंस का उद्धघाटन भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी और फ़ीनिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सौरभ सांगोरे के हाथों किया गया! यह रेस्क्यू एम्बुलेंस अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ है! इसे खासकर ‘कोरोना वायरस’ पर वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए बनाया गया! एम्बुलेंस के अंदर अस्पताल जैसी आईसीयू की सभी सुविधा उपलब्ध है!
“मदर लैंड” अस्पताल द्वारा तैय्यार किए गए, इस खास एम्बुलेंस का मकसद वर्तमान परिस्थिति में मरिज को समय रहते अस्पतालों तक पहुंचाना होगा! कभी ऐसा भी हुआ है, कि रास्ते में मरिज ने दम तोड़ दिया हो! कारण बहुत से मामलों में मरिज को समय रहते बेड़ नहीं मिलने के कारण यहां भटकना भी पड़ा है और जान भी जा चुकी है! इसलिए “मदर लैंड” अस्पताल ने इसमें आईसीयू की सारी सुविधा उपलब्ध कराई है! मुंबई में कही भी ‘कोरोना’ के पॉजिटिव मरीज फंसे होने पर और समय पर एम्बुलेंस नही मिले तो, वैसे मरीजों को यह एम्बुलेंस रेस्क्यू करेगा और सही समय पर अस्पताल पहुचाएगा!
इतना ही नही अगर किसी ‘कोरोना’ पॉजिटिव मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल शिफ्ट करना हो तो वहां भी यह काम आएगा! मुंबईकरों को इससे काफी राहत मिल सकती है! कारण महाराष्ट्र की ‘कोरोना वायरस’ की संख्या में मुंबई सबसे उपर दिखाई दे रहा है! दूसरी तरफ ‘कोरोना’ का वायरस इतना खतरनाक है की, आम आदमी इसे पहचान नही पाता और जब एहसास होता है तब मरिज के पास समय कम हो जाता है! ऐसे में समय रहते अस्पताल पहुंचना उसके जीवन के लिए अत्याधिक जरुरी हो जाता है! इस स्पेशल रेस्क्यू एम्बुलेंस से ऐसे वक्त पर काफी हद तक सहारा मिल सकता है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.