इस्माइल शेख
मुंबई– मालाड़ पश्चिम के मालवनी पुलिस की
हद में एक बच्चे की सर कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई है! मामले की गंभीरता को देखते हुए ज़ोन 11 के नव नियुक्त पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर और सहायक पुलिस आयुक्त दिलिप यादव ने भी घटना स्थल का मुआयना किया और महज़ 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर आरे पुलिस के हवाले किया!
बता दें की, 17 जुलाई को किसी ने पुलिस कंट्रोल पर जानकारी दी, की धारवली गांव पुल के पास, एमटीडीसी प्लॉट, जोगाई वाडी के जंगल में सर कटा हुआ संदिग्ध अवस्था में एक लाश मिली है! मालवनी पुलिस के साथ पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त घटना स्थल का जायज़ा लिया! जहां मृत शरीर पूरानी होने की वजह से लाश की पहचान करना मुश्किल हो गया था! आस-पास के पुलिस थानों में पता करने पर मृतक बच्चे से मिलता-जुलता गुमशुदगी की रिपोर्ट गोरेगांव के आरे पुलिस थाने में मिली!
आरे पुलिस से पता चला की गु.र.क्र. 298/2020 में किसी अज्ञान्त व्यक्ति द्वारा 13 साल के विद्यानंद कमलेश यादव का अपहरण किए जाने पर भादवी. की धारा 363 के तहत मामला दर्ज है! मालवनी पुलिस ने परिवार से मुलाकात कर बच्चे की और चीजों से पहचान किए जाने पर मृत शरीर की पहचान हो विद्यानंद के तौर पर हो पाई है!
Maharashtra: वन विभाग में होगी पशु चिकित्सक की नई भर्ती- वनमंत्री संजय राठोड
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि कुछ दिनों पहले पड़ोस के रहने वाले 23 वर्षीय करण बिरबल बहादुर के साथ गली में दिवार बनाए जाने को लेकर झगड़ा हुआ था! जो पुलिस की पड़ताल में लगातार परिवार के साथ आरे पुलिस थाने भी जाया करता था! मालवनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने तुरंत बिरबल को हिरासत में लेकर पुलिसीया ढंग से पूछताछ की तो हकिकत सामने आ गई!
ज़ोन 11 के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने बताया कि आरोपी करण बिरबल ने 10 जुलाई, मृतक को अपने ऑटो रिक्शा में बिठाकर घटना स्थल पर ले गया और पत्थर से उसके सर पर हमला कर उसकी जान ले ली और धारदार हथियार से बच्चे का गला कांट डाला! जंगल में लाश पड़े रहने के कारण घटना की जानकारी देरी से पुलिस को मिली! एसे में मृतक का पता लगाना मुश्किल हो गया था! आरोपी को गिरफ्तार कर आरे पुलिस के हवाले कर दिया गया है! आगे की जांच अब आरे पुलिस करेगी!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.