नितिन तोरस्कर
मुंबई- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर देश और राज्य के उपर संकट की तरह मंडरा रहे कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए जश्न न मनाकर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान देकर राज्य के लोगों की जरुरत पूरी करने की कोशिश की! इसकी शुरुआत पार्टी के मुंबई एवं महाराष्ट्र अध्यक्ष तथा विधायक अबू हासिम आज़मी ने सर्व प्रथम अपना रक्तदान देकर पार्टी कार्यकर्ताओं का राज्य और देश वासियों के प्रति अपने जिम्मेदारियों का एहसास दिलाया!
Mumbai BMC: कब तक झूठ बोलेंगे मनपा अधिकारी? कब तक छिपाऐंगे अपने भ्रष्टाचार?
आप को बता दें की, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है! यहां लगभग रोजाना 5 हजार के आसपास ‘कोरोना’ के नए मरीज़ सामने आ रहे हैं! ग़नीमत है की, इस बीमारी को मात देते हुए ठीक होने वालों की संख्या भी 50 प्रतिशत से अधिक हो रही है! ऐसे में राज्य सरकार की अर्थव्यवस्था बिगड़ने के साथ ही जरुरी रक्त की बोतलों का पूरा करना मुश्किल हो रहा है!
एैसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सराहनी कार्य राज्य की जनता के लिए काफी कारगर सिद्ध हुआ है! कारण रक्तदान तो और जगह भी देखे जा रहे हैं पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू हासिम आजमी की मुहब्बत में कार्यकर्ताओं की भीड़ से यह पता लगाया जा सकता है की काफी मात्रा में यहां कार्यकर्ताओं और नागरिकों नें शिबिर में भाग लेकर रक्तदान किया!
अबू हासिम आज़मी द्वारा बुधवार को आयोजित गोवंडी के गीता विकास हॉल में सामाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आम नागरिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपना रक्तदान किया! साथ ही इसी दिन राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस होने पर अबू हासिम आज़मी ने उपस्थित सभी डॉक्टरों को शॉल और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया! साथ ही जिन नागरिकों ने राक्तदान किया उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया!
डॉक्टरों के कामों का आभार प्रकट करते हुए, अबू हासिम आज़मी ने इस मौके पर अपने वक्तव्यों में कहा, कि ‘वर्तमान परिस्थिति में कोरोना महामारी के कारण राज्य के अस्पतालों में भारी मात्रा में रक्त की कमी देखी जा रही है! इसकों ध्यान में रखकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया! आम नागरिकों ने भी इसमें हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने में हमारी मदद की इसका बहोत-बहोत शुक्रिया!’ उन्होंने डॉक्टरों कों लोगों के स्वास्थ्य के लिए उनकी कड़ी मेहनत पर धन्यवाद दिया!
Mumbai: ड्यूटी छोड़कर भागने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज
आप को बता दें की, राज्य सरकार जगह-जगह कैम्प लगाकर रक्त इक्ट्ठा करने की कोशिश कर रही है! लेकिन ‘कोराना’ का भय लोगों के बीच इतना ज्यादा है की, लोग इसके लिए आगे आना कम ही चाहते हैं! ऐसे मे समाजवादी पार्टी का रक्तदान शिबिर काफी सराहनीय साबित हुआ है क्यों की यहां भारी तादाद में नागरिकों ने शिबिर में भाग लेकर रक्तदान किया साथ ही महाराष्ट्र अध्यक्ष एवं विधायक अबू हासिम आज़मी की पहल पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भी रक्तदान देकर अपना कर्तव्य निभाया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.