- युवाओं को मिला मताधिकार..
- देश में कम्प्यूटर युग की शुरुआत..
नितिन तोरस्कर
मुंबई- गुरुवार 21 मई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के यादगार दिवस पर उन्हें अभिवादन करते हुए कहा, कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी भारत में कंप्यूटर क्रांति के जनक है! देश ने सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह उन्हीं की दूरदृष्टि से संभव हुआ है! आज का ‘डिजिटल इंडिया’ स्वर्गीय राजीव गांधीं द्वारा रखी गई नीव पर ही मजबूती के साथ खड़ा है!’
मुंबई के कांदिवली में जुटे सैकड़ों प्रवासी मजदूर, यूपी जाने वाली ट्रेन हुई रद्द
गलत फोन नंबर और पता देकर कोरोना के मरीजों ने बढ़ाई BMC की मुश्किलें…100 से ज्यादा मुंबई को मरीज फरार
देश में कम्प्यूटर युग की शुरुआत..
इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कहा कि ‘स्वर्गीय राजीव गांधी की तरह युवा प्रधानमंत्री देश को मिलने से युवाओं के हित में कई क्रांतिकारी फैसले लिए गए!’ उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया, कि ‘देश में कम्प्यूटर युग की शुरुआत करने का श्रेय राजीव गांधी को है! वर्तमान स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया, कि ‘आज कोरोना के संकटकालीन समय में लोग ‘वर्क फ्रॉम होम’ काम कर रहे हैं! ‘वीसी’ द्रारे संवाद साधा जा रहा है! ये सब राजीव गांधी द्वारा उस वक्त लिए गए निर्णय से संभव हुआ है!’
सेवा बंद रखने वाले 28 अस्पतालों को महापालिका द्वारा नोटिस जारी, सील किए जाने का इशारा
युवाओं को मिल मताधिकार..
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया, कि ‘उम्र के 18 वर्ष पूरे होने वाले युवकों को मतदान का अधिकार देकर उन्होंने युवाओं को निर्णय प्रक्रिया पर मौका दिया!’ अजित पवार ने और अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘सर्वधर्मसमभाव बढ़ाने के लिए, देश और देश के उपखंडों में वातावरण को शांत बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण काम किए गए!
BMC आयुक्त ने प्रति शहीद कर्मियों को दिए 50 लाख रुपये का अनुदान
उनकी यादगार दिवस को ‘दहशतवादी एवं हिंसा-विरोधी दिवस’ के रूप में मनाते हुए, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में भी आतंकवाद और हिंसा को समाप्त करने का संकल्प लेने की अपील की है!
मुंबई से छुप-छिपाकर गांव पहुंचा दामाद, पूरे तालुका के लोग कांप उठे..कारण जानने के लिए क्लीक करें…
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.