विशेष संवाददाता
मुंबई– बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार ने अपनी जांच रिपोर्ट सील बंद लिफाफे के भीतर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है! खबर के मुताबिक, राज्य सरकार ने मामले से संबंधित अब तक की जांच डिटेल कोर्ट में पेश कर दिया है! सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुशांत और रिहा चक्रबोर्ती मामले की सुनवाई 11 अगस्त को होने वाली है! आप को बता दें की, 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा चक्रबोर्ती की पटना से मुंबई केस ट्रांसफर की अपील पर सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार से इसपर जवाब मांगा था!
सुशांत के पिता के.के सिंह ने शनिवार को एक जवाबी हलफनामा कोर्ट में पेश करते हुए, सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि रिहा ने पहले ही मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है और सीबीआई जांच के अपने बयान से पलट गई है! सुशांत के पिता ने यह भी कहा कि रिहा चक्रबोर्ती सुशांत के मामले में पहले सीबीआई जांच चाहती थी लेकिन वह अब इसका विरोध क्यों कर रही हैं!
सुशांत के पिता ने कहा, कि “सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस की जांच के खिलाफ एक मेल किया था और रिहा चक्रबोर्ती ने उसी मेल का इस्तेमाल अपनी याचिका में की है! सिद्धार्थ ने अपने इस मेल में दावा किया था कि उन पर रिहा के खिलाफ बयान दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है!” सुशांत के पिता ने अपने हलफनामें में कहा, कि “केस के मुख्य गवाह का किया हुआ मेल आखिर मुख्य आरोपी के हाथों तक कैसे पहुंचा?”
Mumbai: कांदिवली दामूनगर का सार्वजनिक शौचालय गिर पड़ा, जीवहानी की घटना टली!
आप को जानकारी दे दें की सीबीआई ने बीते गुरुवार को रिहा चक्रबोर्ती, इंद्रजीत चक्रबोर्ती, संध्या चक्रबोर्ती, शोविक चक्रबोर्ती और सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी! वहीं, सुशांत के पैसे के इस्तेमाल को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिहा चक्रबोर्ती और उसकी पूरे परिवार से पूछताछ कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.