नितिन तोरस्कर
मुंबई– गुरुवार 9 जुलाई ‘सारथी’ नामक संस्था पर सुबह 11 बजे खास बैठक का आयोजन किया गया! उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक के 2 घंटे बाद ही सारथी के लिए 8 करोड़ रुपयों का पैकेज जारी कर दिया गया! उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इसके लिए आदेश जारी करते हुए राजनीति में खलबली मचा दी है!
Bollywood जगदिप नहीं रहे, सिनेमा के “सुरमा भोपाली” ने 81 की उम्र में ली अंतिम सांस!!
महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे तेज निर्णय लेने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता महाराष्ट्र राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुके हैं! राजनैतिक गलियारों में ‘सारथी’ संस्था के विषय में काफी अटकलें लगाई जा रही थी! कुछ का कहना यह भी था की, “लॉकडाउन” के चलते राज्य की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है, ऐसे में ‘सारथी’ का बंद होना कोई बड़ी बात नही होगी!
लेकिन उप मुख्यमंत्री ने इसपर जवाब देते हुए कहा था की, सरकार को कुछ लोग बदनाम करने के लिए ऐसी अटकलें लगा रहे हैं! ‘सारथी’ अब तक जैसे चल रही थी वैसी ही चलेगी! उलट इस वर्ष ‘सारथी’ के पैकेज में बढ़ोत्तरी किए जाने को लेकर, उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने जानकारी दी थी! इसी कड़ी में गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में सांसद छत्रपति शंभाजी राजे और मराठा समाज के प्रतिनिधियों संग बैठक हुई!
आप को बता दें की, मराठा समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास कार्य के लिए ‘सारथी’ की स्थापना की गई थी! जो पिछले कई वर्षों से राज्य के लोगों के लिए कार्यरत है! गुरुवार 11 बजे हुई इसपर खास बैठक में उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया, कि ”सारथी’ की ओर से “वीजन 2020-30” कुल 10 सालों की कार्य सूची तैयार की जाएगी!’ दोपहर देढ़ बजे तक चली इस बैठक में पिछड़े वर्ग विभाग के मंत्री विजय वडेट्टीवार, अल्पसंख्यक एवं कौशल विकास मंत्री नवाब मलिक, सांसद छत्रपति संभाजीराजे, विधायक विनायक मेटे आदी के साथ वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी एवं मराठा समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया!
बैठक की अंत में राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और सांसद छत्रपति संभाजीराजे ने पत्रकारों के समक्ष पेश होकर बताया की, ‘सारथी’ संस्था के संबंध में विविध व्यक्ति, संस्था के लोगों से निवेदन, पत्र एवं मांगे मिली है, जिन्हें अर्जित की जा रही है! उप मुख्यमंत्री ने बताया, कि “प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मराठा समुदाय के विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को छात्रवृत्ति और शिक्षण शुल्क दिया जाना चाहिए! जिसके लिए ‘सारथी’ को 8 करोड़ रुपए उपलब्ध किए जाएंगे!”
इसके 2 घंटे बाद ही, ‘सारथी’ के लिए लगभग 8 करोड़ की निधी उपलब्ध करा दी गई! उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने ‘सारथी’ को लेकर एक पत्र भी जारी कर दिया, जिसमें लिखा है कि सन् 2019-20 और 2020-21 ऐसे दो सालों के खर्च के लिए 7 करोड़ 94 लाख 89 हजार 238 रुपए की निधी ‘सारथी’ संस्था को दी जा रही है! आप को बता दें की राज्य के विकास माध्यम में ‘सारथी’ काफी योगदान साबित हो रही है! राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाली ऐसी और भी कई संस्था हैं! जो राज्य के लोगों के सामाजिक कल्याण, शैक्षणिक, कौशल्य एवं आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करती है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.