इस्माइल शेख
मुंबई– कांदिवली पूर्व के और एक सोसायटी में सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों हुआ आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन! रविवार 5 जुलाई की सुबह गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर कांदीवली पूर्व के संस्कृति कॉम्प्लेक्स रेसिडेंट्स एसोसिएसन की ओर से फेज- 1 के पदाधिकारियों ने अपने 350 फ्लैट धारकों के लिए खास 5 बेडों वाला आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत की! मौके पर स्थानीय नगर सेविका आसावरी पाटील एवं भाजपा युवा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना मौजूद थे!
Covid-19 पर नकली ई-पास बानाने वाले गिरोह का मुंबई क्राईम ब्रांच ने किया खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार!!
आप को बता दें की, उत्तर मुंबई संसदीय क्षेत्र में सांसद गोपाल शेट्टी लगातार लोगों के बीच जाकर उनका हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं! खास कर अस्पतालों और “क्वॉरंटाइन सेंटरों” का बार-बार पूछताछ कर वहां की स्थिति का जायज़ा लेने की कोशिश कर रहे हैं! उत्तर मुंबई क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से लागातार संपर्क कर उपाय योजना के बारे में उन्हें अवगत कराते रहते हैं!
मुंबई क्राईम ब्रांच ने 3 लाख 30 हजार का गांजा किया जप्त 2 गिरफ्तार!!
उन्होंने लोगों को सुझाव देते हुए कहा था, कि ‘जरुरत पड़ने पर लोग अपनी इमारतों की या सोसायटियों की खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल कर वहां स्वास्थ्य केंद्र बनवाऐं, जरुरत पड़ने पर वहां सरकारी तंत्रों का भी सहारा लिया जाएगा!’ इसकों ध्यान में रखते हुए कांदिवली बोरिवली और पोयसर महावीर नगर जैसे इलाकों में विभिन्न सोसायटी के लोगों ने अपने परिसर में नीजि आइसोलेशन सेंटर बना लिए हैं! जिससे सोसायटी के लोगों को जरुरत पड़ने पर भी बाहर नहीं निकलना पड़े!
ऐसे ही आज रविवार की सुबह कांदिवली पूर्व के ठाकुर विलेज, संस्कृति कॉम्प्लेक्स रेसिडेंट्स एसोसिएसन फेज-1 के पदाधिकारियों ने अपने क्लब हाउस को “कोविड केयर सेंटर” में रुपांतरित कर दिया है! यहां खास बात यह है की, 5 बेड़ों के इस आइसोलेशन सेंटर में सोसायटी के ही डॉक्टर और नर्स अपनी सेवा का योगदान देने वाले हैं! सांसद गोपाल शेट्टी ने इनकी प्रशंसा करते हुए कहा, कि ‘भगवान करें इस आइसोलेशन सेंटर में किसी को सेवा प्राप्त करने की जरुरत नहीं पड़े, यहां हमेशा सुख, समृद्धि बनी रहे!’
Maharashtra: पालघर पुलिस के हत्थे चढ़े 7 लाख 36 हजार के अम्लीय पदार्थ के साथ 2 बदमाश
मौके पर सोसायटी के मैनेजिंग कमिटी के दिलीप पोकळे, नवीनचंद्र पालव, डॉ. चिरंजित जैसवाल, डॉ नितीन शाह, बी.एन. प्रसाद, भैरव देसाई, दीपक शेट्टी, प्रकाश गावडे, गिरीश कोपर, संदीप दुबे, मोरे, काळे व अन्य उपस्थित रहे! 5 बेड के इस “क्वॉरंटाइन सेंटर” में पल्स ऑक्सिमीटर, आय.आर. डिजिटल थर्मोमीटर, बी.पी. मॉनिटर, N 95 मास्क, हेन्ड ग्लोव्हज, सेनिटायज़र, पीपीई किट्स, अत्यावश्यक ऑक्सिजन, स्वच्छता गृह जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध किया गया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.