तमिलनाडु के लिए महाराष्ट्र से 480 प्रवासी मजदूर हुए रवाना, लगे ‘महाराष्ट्र ज़िन्दाबाद’ के नारे

नईम दलवी
महाराष्ट्र/ सांगली-
देशभर में ‘कोरोना’ से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वार लगाए गये, कर्फ्यू और ‘लॉकडाउन’ के बीच विविध स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को ‘लॉकडाउन’ के तीसरे चरण में केंद्र सरकार द्वारा उन्हें अपने घरों तक वापस लौटने की मंजूरी दे दी गई है!

कई राज्य प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने को तैयार नहीं- राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट

Advertisements

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर राज्य सरकार विभिन्न दस्तावेजों के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें उनके घर वापसी की तैयारी कर रही है! इसके तहत लगभग एक लाख से ज्यादा मजदूरों को रेल की मदद से भेजा भी जा चुका है!

BMC Commissioner प्रवीण परदेसी अब नहीं रहे, इकबाल चहल ने लिया चार्ज, देखे क्या हुआ

ऐसे ही महाराष्ट्र के सांगली में फंसे तमिलनाडु के 480 प्रवासी मजदूरों को शुक्रवार की रात राज्य परिवहन की 16 एसटी बसों में बैठकर रवाना किया गया है! मौके पर अपने घरों की तरफ रवाना हो रहे प्रवासी मजदूरों ने महाराष्ट्र सरकार का आभार प्रकट किया! प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बसों को सेनिटाईज करते हुए, सोशल डिस्टेंसिग का खयाल रखा गया है! प्रशासन की ओर से यात्रीयों को लंबी दूरी तय करने के लिए खाने के लिए टिकाऊ चीजें और पानी की बोतल देकर यात्रा की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया है!

प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजना राज्य की जिम्मेदारी, लोग अपनी जान को खतरे में न डालें- उपमुख्यमंत्री अजित पवार

आप को बता दें, कि सांगली, मिरज के उपविभागीय अधिकारी समीर शिंगटे, तहसीलदार रणजीत देसाई, उपायुक्त स्मृती पाटील पिछले एक महीने से इन 480 प्रवासी मजदूरों की देखरेख कर रहे थे! उनके हर तरह की व्यवस्था के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था एनएसयूआय के पदाधिकारी कर रहे थे!

पालघर साधुओं की निर्मम हत्या मामले में जिले के एसपी गौरव सिंह को मिली छुट्टी- गृहमंत्री अनिल देशमुख

इसी के साथ कुपवाड एमआयडीसी के कुछ उद्योगपतियों ने इन 480 प्रवासी मजदूरों को एसटी से उनके घर वापसी के लिए किराए का पैसा भरा और उन्हें रवाना किया है! यह लोग जिन इलाकों में रह रहे थे वहां भाड़े के रुम का किराया नही चुकापाने के कारण प्रशासन ने घर मालिकों से बात करते हुए किराए का पैसा माफ कराया! जाते-जाते इन 480 प्रवासी मजदूरों ने ‘महाराष्ट्र ज़िन्दाबाद’ के नारे लगाते हुए, महाराष्ट्र सरकार और सांगली जिला के सरकारी एवं विविध विभागों का आभार प्रकट किया!

मुंबई के अर्थर रोड़ जेल में मिले कोरोना के मरीज़, 77 कैदियों के साथ 26 पुलिसकर्मी भी संक्रमित


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading