विशेष संवाददाता
मुंबई– बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है! सुशांत की गर्लफ्रेंड रिहा चक्रबोर्ती का कॉल रेकॉर्ड डीटेल्स (CDR) मिला है, जो केस में सबूत के तौर पर काफी अहम साबित हो सकता हैं! इस सीडीआर डाटा के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि रिहा चक्रबोर्ती मुंबई पुलिस के सीनियर अधिकारी के संपर्क में थी! सीडीआर में उस पुलिस अधिकारी का नाम भी सामने आया है जिससे रिहा की बात हुई थी!
बता दें कि इससे पहले ही बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान सामने आ चुका है, जिसमें उन्होंने कहा था, कि रिहा चक्रबोर्ती को मुंबई पुलिस में से किसी की मदद मिल रही है! अब रिहा के कॉल डीटेल्स से काफी हद तक मामला साफ होता नजर आ रहा है! सीडीआर डीटेल्स में यह जानकारी सामने आई है कि रिहा ने बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के सम्पर्क में थीं! इस डीटेल्स में जो जानकारियां हाथ लगी हैं उनमें बताया गया है कि रिया और मुंबई पुलिस के इस अधिकारी के बीच चार कॉल्स और 1 SMS हुए हैं!
Mumbai: कांदिवली के दामूनगर का सार्वजनिक शौचालय गिर पड़ा, जीवहानी की घटना टली!
अधिक जानकारी के मुताबिक, इस कॉल डीटेल में और भी कई जानकारियां हाथ लगी हैं, जिससे स्पष्ट है कि रिहा चक्रबोर्ती ने सुशांत से कहीं ज्यादा कॉल्स उनकी एक्स मैनेजर श्रुति मोदी (सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर) और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को किए हैं! आप को बता दें कि श्रुति और सैमुअल के नाम भी एफआईआर में दर्ज हैं, जिसे सुशांत के पिता के.के सिंह और सीबीआई ने दायर किया है!
सीडीआर रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिहा चक्रबोर्ती और सुशांत की बातचीत केवल 147 बार हुई है! जब कि 808 कॉल श्रुति के साथ और 289 सैमुअल के साथ हुई है! इनके अलावा रिहा दो टॉप साइकेट्रिस्ट के सम्पर्क में थीं! रिहा के कॉल रेकॉर्ड्स में महेश भट्ट का भी नाम आया है! जिनसे मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है! रिहा चक्रबोर्ती की कॉल हिस्ट्री में सुशांत को सिर्फ 147 बार फोन, बाकी 808 कॉल्स का सच अभी पता लगाया जाना बाकी है! साथ ही रिहा के कॉल रेकॉर्ड से पता चलता है कि केवल 31 आउटगोइंड कॉल सुशांत को किए गए थे, जबकि 135 इनकमिंग कॉल थे! रिया के कॉल रेकॉर्ड इस बात को लेकर सबूत के तौर पर इस्तेमाल हो सकते कि सुशांत और उनके बीच सबकुछ सही नहीं था!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.