विशेष संवाददाता
उत्तरप्रदेश/ पीलीभीत- शुक्रवार को महाराष्ट्र से वापस लौट रहे मजदूरों को ग्रामीणों ने गांव में घुसने से रोक दिया! सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को जांच के लिए पीलीभीत भेजा दिया है! इसके अलावा अन्य राज्यों से आए सौ से भी अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वारंटीन किया गया है! महाराष्ट्र से आने वाले दिहाड़ी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद से इलाका में डर का माहौल बना हुआ है!
Maharashtra- भविष्य में आने वाली चुनौतियों और लॉकडाउन के बीच अर्थ चक्र को शुरु करने के लिए हुई बैठक
आप को बता दें, कि सबसे ज्यादा ‘कोरोना’ के मरीज़ महाराष्ट्र में पाए गये हैं! इसकी जानकारी पहले से ही सभी को मिल चुकी है! ऐसे में महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से गांव वापस आने वाले मजदूरों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है! हाल ही में संडई का निवासी हरिओम ‘कोरोना’ पॉजिटिव पाया गया! जो महाराष्ट्र से अपने गांव आया हुआ है! ऐसे में गांव की स्थिति भी न बिगड़ जाए इसका लोगों के बीच भय बना हुआ है! खासकर महाराष्ट्र से मजदूरों के वापस आने की सूचना पर ग्रामीण चौकन्ने हो जाते हैं! शुक्रवार धुरिया पलिया, फैजुल्लागंज, राजपुर सिमरा, मझारा सहित कई गांवों के 10 मजदूर महाराष्ट्र, मुंबई के गोरेगांव से वापस आ रहे थे! जैसे ही मजदूर भगवंतापुर पुलिया के पास पहुंचे तब, वहीं ग्रामीणों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया!
महाराष्ट्र में कोरोना के 1602 नए मामले, 27524 हुए संक्रमित, 1019 की अब तक हुई मौत
मामले की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची! डॉक्टरों ने सभी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पीलीभीत भेज दिया है! इसके अलावा रानीगंज, माधोटांडा, मल्लपुर, तकिया, चांदूपुर, कीरतपुर सहित कई गांव के 108 लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए, माधोटांडा सीएचसी पहुंचे हुए हैं! उत्तराखंड से पैदल पहुंचे 28 मजदूर मैनाकोट चौकी के सामने गुजर गए थे! सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद सभी मजदूरों को होम ‘क्वॉरंटाईन’ कर दिया है!
आप के खाते में 2000 रुपये आये क्या? नही तो इस नंबर पर कॉल करें – केंद्रीय अर्थमंत्री सीतारमण
ऐसे ही कई जगहों पर निगरानी नही किए जाने पर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग पर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं! उनका कहना है कि प्रशासन हर मामलों को ध्यान पूर्वक नही देख रही है! कई जगह लापरवाही के चलते गांवों में भी ‘कोरोना’ फैलने का खतरा बना हुआ है!
लॉकडाउन के बीच खाते में जमा हुए लाखों रुपये, लोगों ने घबराकर पुलिस को सूचित किया
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.