मुंबई– सोमवार रात से ही लगातार यहां बारिश हो रही है! मंगलवार तड़के मालाड़ पूर्व के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से सटे टाईम्स ऑफ इंडिया के करीब एक पहाड़ घसकने से यहां यातायात बाधित हो गया है! दूसरी तरफ बोरिवली पूर्व के राजेंद्र नगर, फूड कॉर्पोरेशन के रोड़ पर भूस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क किनारे कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था! कंस्ट्रक्शन की खुदाई के कारण और लगातार बारिश के कारण सड़क के नीचे की जमीन घसक गई है! गनिमत रही की मौका रहते लोगों ने दोनो ही तरफ से रास्ता बंद कर दिया है! किसी के जान या माल का नुकसान नही हुआ है!
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटों में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है! साल का यह सबसे ज्यादा तबाही वाली बारिश बताई जा रही है! मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा भी इस बारिश से बाधित हो गई थी दादर और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कई घंटों तक ट्रेनें रुकी रही बाद में चालू कर दी गई! मालाड़ हाईवे पर भूस्खलन के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहा प्रशासन ने एक तरफ का रास्ता रोक कर रोड़ पर से पत्थरों को हटाया बाद में फिर से यातायात शुरु कर दी गई!
हमेशा की तरह इस बरसात में भी मुंबई के निचले इलाकों में खूब पानी भरा रहा, दोपहर के बाद बारिश के थमने से मुंबई का जमा सारा पानी समुंदर मे चला गया! प्रशासन इस दौरान हमेशा की तरह तत्पर रही मालाड़ हाईवे भूस्खलन मामले में प्रशासन ने कुछ ही घंटों में सड़क पर से मलबे को हटा दिया और यातायात को नुकसान होने से बताया! कई ईलाकों में पूर्व और पश्चिम के बीच का सब्वे पानी से सपाबोर रहा प्रशासन मोटर के जरिए पानी को खाली करते देखे गए!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.