इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर 12:30 बजे बांद्रा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से एक ट्रक टकरा गई, इस घटना में ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है! लेकिन गनीमत रही की इसमें किसी भी प्रकार की जीव हानी जैसी घटना नहीं हुई है! घटना के तुरंत बाद रेल प्रशासन ने स्टेशन मास्टर और गार्ड सहीत चार लोगों को सस्पैंड कर दिया है!
भ्रष्टाचारियों के लिए कोविड-19 लाया गोल्डन चांस- Mumbai BMC
जानकारी के मुताबिक कांदिवली रेलवे स्टेशन के पास पश्चिमी रेलवे का काम चाला है! उसी सिलसिले में माल से भरा ट्रक रेलवे ट्रैक की तरफ जा रहा था और तभी अचानक बांद्रा अमृतसर एक्सप्रेस आ गई और उसके चपेट में ट्रक का पिछला हिस्सा आ गया! गनीमत रही कि लॉकडाउन के कारण बहुत कम ट्रेनें चलाई जा रही है, आम लोगों के लिए स्टेशन पर एंट्री नहीं है नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था!
ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा मनपा और तहसील अधिकारियों पर हो कार्रवाई Maharashtra
इस हादसे के बाद रेलवे विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे है, क्या जब यह ट्रक रेलवे ट्रैक पर आ रहा था, तो ट्रेन के आने की ख़बर किसी स्टेशन मास्टर या रेलवे विभाग के किसी कर्मचारी को नहीं थी? और घटना से संबंधित यह भी पता चला हैं कि गार्ड मौके पर मौजूद नही था, तो ट्रक फाटक खोल कर भीतर कैसे गया? ऐसे अनगिनत सवालों पर घटना का जायज़ा लेने पहुंचे रेलवे के डिआरएम से पुछे जाने पर वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए! उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया! कहीं ना कहीं रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रहा है! फ़िलहाल ट्रक को रेलवे ट्रेक से निकाल लिया गया है, और ट्रेनों का आवागमन चालू हो गया है! मामले की तफ़तीश रेलवे के आला अधिकारी कर रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.