नितिन तोरस्कर
मुंबई– कोरोना वायरस को मात देने के लिए महाराष्ट्र सरकार जगज-जगह अस्पताल तैयार कर रही है! सोमवार से वर्ली का एसएससीआई, महालक्ष्मी का रेसकोर्स, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, गोरेगांव का नेस्को ऐसे कुल मिलाकर 2 हजार 475 बेडों की सेवा लोगों को मिलने वाली है!
Mumbai: पुलिस जीप का टायर फटने से अपघात, महिला आरोपी संग 4 पुलिसकर्मी घायल, 1 की हालत गंभीर
Maharashtra के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसका जायज़ा लेते हुए बताया कि राज्य में सरकार की तरफ से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगभग 7 हजार से अधिक बेडों की सुविधा तैयार की जा रही है! आप को बता दें, कि देशभर में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखने को मिला है! इस समय राज्य में करीब 64,168 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं! राज्य में 2,197 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है! इसी बीच अच्छी खबर है कि 28 हजार 81 लोग इलाज के बाद कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ हो गए हैं!
अधिक जानकारी के मुताबिक, राज्य में 3 हजार 169 कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं! जबकि 5 लाख 51 हजार 660 लोगों को होम क्वॉरंटाईन किया गया है, वहीं 72 हजार 681लोगों को संस्थागत क्वॉरंटाईन किया गया है! अकेले मुंबई में ही 38 हजार 442 लोग संक्रमित पाए गए हैं! राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 1 हजार 227 लोगों की मौत हो चुकी है!
Mumbai: अर्थर रोड़ जेल के सुप्रीटेंडेन्ट का तबादला, ड्यूटी पर हाजिर होने में असमर्थ

Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.