नितिन तोरस्कर
मुंबई– महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ती मार से राज्य पुलिस की लगातार ड्यूटी की थकान और वायरस की चपेट में आने से, महाराष्ट्र की सुरक्षा को और भी पुख्ता करने के लिए गृहमंत्री ने केंद्र सरकार से सशस्त्र पुलिस बल की मांग की है!
लॉकडाउन: रायगढ़ से कर्नाटक और मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर 11 विशेष एसटी बस हुई रवाना
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, कि ‘राज्य में कोरोना के कारण बने हालात और ईद के मद्देनजर आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है, इसलिए केंद्र सरकार से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20 टुकड़ी भेजने की मांग की है! उन्होंने यह भी बताया, कि इस समय राज्य में रिजर्व पुलिस दल की 32 टुकडियां तैनात हैं, जो हालात पर काबू बनाए हुए हैं!’
लॉकडाउन के बीच वृद्घ पति ने कुल्हाड़ी चलाई, बीवी गंभीर, पति फरार, महाराष्ट्र पुलिस कर रही है तलाश
अनिल देशमुख ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि कोरोना की वजह से महाराष्ट्र पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है! इस बीच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की कोरोना की वजह से मौत भी हो गई है!
अब से सभी माध्यमिक स्कूलों में मराठी भाषा पर सख्ती, वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राज्य पुलिस की सराहना करते हुए कहा, कि ‘कोरोना के इस भयंकर संकट के समय लगातार ड्यूटी करते हुए महाराष्ट्र पुलिस के जवान थक रहे हैं, इसलिए उन्हें भी आराम देने की जरूरत है!’ अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, कि ‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20 टुकड़ी भेजने की मांग की है! इससे महाराष्ट्र पुलिस के जवानों को आराम मिल सकेगा!’
कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री निर्विरोध, विधान परिषद की राह हुई आसान
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.