इस्माइल शेख
मुंबई- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर निरंतर जारी है! इसकी चपेट में आने से यहां की पुलिस अपने कई अधिकारियों और कर्मचारियों की जान गवां चूकी है! इसी क्रम मे ताज़ा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 303 और नए पुलिसकर्मी संक्रमित हुए और पांच की कोरोना के वायरस ने जान ले ली!
Mumbai: सरकारी रेवेन्यू को करोड़ों की चपत / बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुबहानअल्लाह!!
महाराष्ट्र पुलिस के शुक्रवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक पुलिस बल के अब तक कुल 13,180 कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं! इसमें 1387 अधिकारी और 11,793 सिपाही हैं! पुलिस बल के कुल संक्रमितों में से 10,655 ने कोरोना को शिकस्त देते हुए फिर से अपनी ड्यूटी ज्वाईन कर ली है! कोरोना को मात देने वालों में 1060 पुलिस अधिकारी और 9595 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है! कुल सक्रिय 2389 मामलों में 313 पुलिस अधिकारी और 2076 पुलिसकर्मी हैं! पुलिसबल के अब तक 136 कर्मियों की कोरोना से जान जा चुकी है जिसमें 14 अधिकारी और 122 पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं!
Mumbai BMC: बीना अनुमति कैसे बन रहा अवैध बंगला तीन महला, कौन है संरक्षक मनपा पी/नॉर्थ वार्ड में ?
वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पृथक-वास संबंधी दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है! संशोधन का बदलाव मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयास के तहत इस सप्ताह से 50 साल से अधिक उम्र के सभी कोविड-19 रोगियों के लिए संस्थागत पृथक-वास अनिवार्य कर दिया है! संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार 50 साल से अधिक उम्र के सभी कोविड-19 रोगियों को कोविड-19 देखरेख केंद्रों में रखा जाना चाहिए, चाहे उन्हें बीमारी के लक्षण हों या नहीं या फिर उन्हें पहले से कोई बीमारी हो या नहीं!
Mumbai BMC: मान गए साहेब! भ्रष्टाचार में BMC की बराबरी कोई नहीं कर सकता!!
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने संशोधित दिशा-निर्देशों में कहा है, कि “ऐसे रोगियों को गृह-पृथक-वास में नहीं रखा जाना चाहिए! नगर निकाय के अनुसार, यह निर्णय महानगर में कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से लिया गया है!” एक विश्लेषण के अनुसार, 50 से 60 साल तक की उम्र के मरीजों में मृत्यु दर काफी अधिक है! दिशा-निर्देशों में कहा गया है, कि “गृह-पृथक-वास में 50 साल से कम उम्र के केवल उन्हीं मरीजों को रखा जाना चाहिए जिनमें लक्षण या तो हल्के हों या फिर जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नही हों!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.