नितिन तोरस्कर
मुंबई– महाराष्ट्र के सातारा जिले में सरकारी मैडिकल कॉलेज के लिए 64 एकर जमीन देने की घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने की! गुरुवार विधान परिषद की ओर से आयोजित विशेष बैठक में इसकी घोषणा करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री ने कृष्णा नगर के जल संसाधन विभाग की खाली पड़ी 64 एकर जमीन कॉलेज को देने का ऐलान किया है! इसके बदले जिलाधिकारी को खावली गांव की 70 एकर जमीन जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश जारी किया है!
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधान परिषद में इसके लिए निर्देश जारी करते हुए कहा, कि ‘सातारा वासियों के लिए मैडिकल कॉलेज की जरुरत है इसके लिए निधी कम नहीं होने दिया जाएगा! साथ ही इमारत बांधकाम कलात्मक एवं उच्च दर्जे का अगले 100 सालों के लिए टिकाउ एवं मजबूत किया जाना चाहिए! तब तक उपलब्ध स्वास्थ्य तंत्र का उपयोग करते हुए अगली शैक्षणिक वर्ष से जिले में मैडिकल कॉलेज का काम शुरू हो जाना चाहिए!’
Maharashtra: पालघर पुलिस के हत्थे चढ़े 7 लाख 36 हजार के अम्लीय पदार्थ के साथ दो बदमाश
राज्य के उपमुख्यमंत्री की घोषणा से सातारा जिले के वासियों को मैडिकल कॉलेज की मांग पूरी, होने का रास्ता साफ हो गया है! विधान परिषद के सभापती रामराजे नाईक-निंबाळकर की प्रमुख उपस्थिती में सातारा मैडिकल कॉलेज को खड़े करने के लिए खास बैठक का आयोजन किया गया था! जिसमें जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील, सहकारी मंत्री तथा सातारा के पालक मंत्री बाला साहेब पाटील, विधायक शिवेंद्र सिंहराजे भोसले, विधायक मकरंद पाटील, विधायक शशिकांत शिंदे, विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए सांसद श्रीनिवास पाटील एवं वित्त, मैडिकल शिक्षण, जलसंसाधन, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदी उपस्थित रहे! साथ ही सातारा के जिलाधिकारी शेखर सिंह विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया!
आप को बता दें की, सातारा जिले के लिए सरकारी मैडिकल कॉलेज की मांग कई वर्षों से की जा रही थी! जनवरी 2012 में सातारा के लिए 419 करोड़ की लागत के साथ 100 बेड के मैडिकल कॉलेज एवं 500 बेड मरिज़ों के लिए मंजूर किया गया था! लेकिन अब तक इसपर कार्यवाही नही हो पाई! इसकी घोषणा के साथ ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कॉलेज के पास की सड़कों को चौड़ा करने रेलवे स्टेशन और एसटी से लोगों को पहुंचने में सुविधा करवाने और रास्तों को मरम्मत करने जैसे निर्देश भी जारी किए हैं! साथ ही सातारा जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से उन्होंने कहा, कि ‘कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की जरुरत है!’ उपमुख्यमंत्री ने जरुरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं! जिससे नियमों के हवाले वायरस की रोकथाम हो सके!
Mumbai: बिजली की महंगी बिल को लेकर लोगों का विरोध, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.