नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का बीमारी के कारण बुधवार को निधन हो गया है। वह 89 वर्ष के थे, उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि निलांगेकर का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है।
Maharashtra: राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पलूस शहर के जलापूर्ति योजना को दी मंजूरी!!
वहीं राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा, कि ‘पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के निधन से, हमने एक महत्वपूर्ण नेता खो दिया है जो देश के स्वतंत्रता संग्राम और महाराष्ट्र के गठन में योगदान दिए थे! उन्हें हमने खो दिया है!’ अपने शोक संदेश में, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कहा, कि ‘शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर साहब का नेतृत्व संघर्ष से निर्माण हुआ था।’
उप मुख्यमंत्री ने कहा, कि ‘वह अपने जीवन के अंत तक संघर्ष करते रहे। उन्हें हमेशा एक सामाजिक और वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ एक वफादार नेता के रूप में याद किया जाएगा।’ उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मौके पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, कि ‘हम सभी उनके परिवारों के दुख में सहभागी हैं!’
आप को बता दें की, वह हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे! लेकिन बाद में स्वस्थ होने और जांच में संक्रमित नहीं पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। मराठावाड़ा क्षेत्र के लातुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता निलांगेकर जून 1985 से मार्च 1986 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। निलांगेकर ने अपनी बेटी और उसकी दोस्त ”की मदद के लिए 1985 में एमडी परीक्षा के नतीजों में कथित छेड़छाड़ के आरोप लगने के कारण मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.