नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पतंजलि की “कोरोनिल” नामक ‘कोरोना’ की दवाई के लिए महाराष्ट्र में प्रचार और बिक्री पर रोक लगाते हुए, योग गुरु को चेकावनी दी है! उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र में नकली दवाओं की बिक्री सरकार होने नही देगी, मामला दर्ज कर मुकदमा चलाया जाएगा!’ साथ ही उन्होंने राज्य में ‘कोरोना वायरस’ के कारण ड्यूटी पर जान गवांने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के लिए दिलासा देते हुए बड़ी राहत की खबर सुनाई है! अब उनका परिवार उन्हीं अधिकारिक आवासों का उपयोग कर सकेंगें जिसमें वें अब तक रह रहे हैं!
पतंजलि आयुर्वेद के योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को “कोरोनिल” दवा पेश करते हुए दावा किया था, कि “उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज ढूंढ लिया है!” गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इसपर ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जयपुर यह पता लगाएगा कि क्या ‘कोरोनिल’ का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया! रामदेव को चेतावनी है कि महाराष्ट्र नकली दवाओं की बिक्री की अनुमति नहीं देगा!’’
राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया, कि ‘केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने कंपनी को इस उत्पाद की बिक्री की अनुमति नहीं दी है, क्योंकि उसने चिकित्सकीय परीक्षण नहीं किए हैं! उन्होंने कहा, ‘‘पतंजलि के विज्ञापन के खिलाफ कई राज्यों में शिकायतें की गई है क्योंकि मंत्रालय या भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई है!’’ देशमुख ने कहा, ‘‘अगर उन्होंने महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ की दवाई बेचने या प्रचार करने की कोशिश की, जिससे कोविड-19 का इलाज किया जा सकता है तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और मुकदमा भी चलाया जाएगा!”
आप को बता दें की, महाराष्ट्र में ‘कोरोना वायरस’ के संक्रमण ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ काफी तबाही मचा रखी है! यहां शुक्रवार शाम तक, लगभग 9 लाख कोरोना के जांच हुए हैं! राज्य में फिलहाल 65 हजार 829 संक्रमित मरिज़ों का इलाज चल रहा है! अच्छी खबर ये है की राज्य में संक्रमित मरिज़ों की छिठ होने की संख्या अब 52.25 प्रतिशत हो गई है! शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, कि ‘शुक्रवार को राज्य में 2 हजार 362 मरिज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं! अब तक राज्यभर में ठिक होने वालों की संख्या 79 हजार 815 हो गई है! उन्होंने यह भी बताया, कि ‘शुक्रवार को राज्य में 5 हजार 24 नए कोविड-19 से बाधित मरिज़ मिले है!’
राज्य के पुलिसकर्मियों की ‘कोविड-19’ से हुई मौत पर राज्य सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए राहत भरी खबर सुनाई है! राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया, कि ‘महाराष्ट्र मे आम नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी ‘कोरोना वायरस’ से संक्रमित पाए गए हैं! पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में 190 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं!’ उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए सरकार की तरफ से बड़ी घोषणा करते हुए कहा, कि “मृतक पुलसकर्मियों के परिवार जिन आधिकारिक आवासों में अभी रह रहे हैं, वह यहां, तब तक रह सकते हैं जब तक, पुलिसकर्मी के रिटायरमेंट का समय नहीं आता!” उन्होंने कहा, कि ‘सरकार ने ये फैसला मानवीय आधार पर लिया है!”
रिश्वतखोरी के मामले में महाराष्ट्र का स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गिरफ्तार, कर रहा था 50,000 की डिमांड
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4516 और कुल 56 मौतें हुई हैं! गृहमंत्री ने कहा, ‘हम कम से कम पुलिसकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान के बदले में इतना तो कर ही सकते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया की, कैसे 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हो गए! देशमुख ने कहा, ‘खुशी की बात यह है कि इनमें से 3, 282 लोग ठीक हो गए हैं! लेकिन यह दुखद है की इनमें से 54 ने दम तोड़ दिया है!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.