सुभाष कोटियन
मुंबई– मलाड पश्चिम स्थित पी/नॉर्थ वार्ड के लगभग सभी अधिकारी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे नजर आते हैं! अगर ऐसा नहीं होता तो इसी वार्ड में सबसे अधिक अवैधानिक रूप से निर्माण क्यों होते हैं ? गैरकानूनी निर्माण का मतलब है लाखों का लेनदेन! बेशक बिना मनपा के सक्षम और जिम्मेदार अधिकारियों की अनुमति, सहमति के अवैध बांधकाम हो ही नहीं सकता!
यदि कोई अपनी झोपड़ी रिपेयर करने के लिए ईट और रेती गिराए तो तुरंत चले आएंगे पैसे वसूलने! अब ऐसे में इतने बड़े-बड़े अवैध काम किए जाएं और उन्हें खबर ना हो असंभव है! हां बड़े काम का ढेर सारा पैसा यानी लाखों का लेनदेन!
“लॉकडाउन” के दरम्यान घरों और दुकानों को साफ करने वाले चोर गिरफ्तार, लगभग 6 लाख 69 हजार का माल हस्तगत
मनपा के भ्रष्ट अधिकारी खुद भूमाफिया और कुछ ठेकेदारों की मिलीभगत का पता बच्चे बच्चे को है! इन भ्रष्ट अधिकारियों की जेब गर्म किए बिना एक ईट भी कोई रख नहीं सकता! यहां तक कि शिकायत करने वालों को या तो गलत जवाब देते हैं, या गोल मटोल!
ताजा मामला रिक्त भूखंड पर 5 व्यापारिक गाला और 5 रेसीडेंशियल रूम के गलत ढंग से निर्माण का है! जिसमें P/North वार्ड के बिल्डिंग विभाग की सहमति और संरक्षण साफ जाहिर होता है!
ज्ञात हो कि मालाड (पश्चिम) स्थित मास्टर जी कंपाउंड, वेलांकनी विला के पास, चंद्रा विला के सामने वार्ड क्रमांक 32 चीकूवाड़ी मालवनी चर्च का है! जहां पुराना भूमाफिया व ठेकेदार मयूर केणी द्वारा मनपा के सहायक अभियंता कुंदन वळवी, कनिष्ठ अभियंता और मुकदम के साथ, सांठगांठ करके रिक्त भूखंड पर 5 व्यापारी गाले और 5 रेसीडेंशियल रूम के अवैध बांधकाम का है!
Social Media पर पहचान बनाकर नाबालिग बच्ची को किडनैप और दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार
ऐसा लगता है, कि मनपा अधिकारी जिन पर अवैध निर्माण रोकने की जिम्मेदारी है! बृहन्मुंबई महानगर पालिका और राज्य शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने और दौलत कमाने का ठेका ले रखा है!
पी/उत्तर विभाग के वार्ड ऑफिसर से मांग करते हैं, कि वे मौके पर जाकर खुद देखें कि “लॉकडाउन” के समय जब “कोविड-19” ने मुंबईकरों की जान लेने लगा है! ऐसे में “कंटेनमेंट” जोन में भू-माफिया और ठेकेदार मयूर केणी द्वारा अवैध निर्माण क्यों और कैसे कराया जा रहा है!
जिसमें भू माफिया व ठेकेदार मयूर केणी और मजदूरों में अभी “कोरोना का संक्रमण” फैलने के साथ-साथ दूसरे लोगों की जान मुसीबत में फंसाने का भय हो! हालांकि P/N वार्ड के सहायक आयुक्त संजोग कबरे से हमारी मांग है, कि “कोविड-19” के कारण लगाए गए “लॉकडाउन” कानून तोड़ने, आईपीसी की धारा 188 और MRTP की विभिन्न धाराओं में दोषी सहायक अभियंता कुंदन वळवी और भूमाफिया और ठेकेदार मयूर केणी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें और कार्रवाई की हमें भी सूचना दें!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.