सुरेंद्र राजभर
पालघर/विरार- गडगापाड़ा गोकुलवाडी के आगे अल्फा कांच कंपनी इंटरप्राइजेज के मालिक जाकिर आरसी वाला के अनुसार उसने मनपा के किसी भ्रष्ट अधिकारी को लाखों रुपए घूस देकर लोहे के एंगल और पतरे का 30 फीट ऊंचा लगभग 10, 000 वर्ग फीट का खतरनाक शेड बनवा रहा है! उसका कहना है कि उसने एक अफसर को दौलत से खरीद लिया है! वह अधिकारी हमें गैरकानूनी बांधकाम में मेरे गॉडफादर का रोल निभा रहा है! वह लोगों से यह बात गर्व के साथ बताता है! किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं है कि मेरी तरफ आंख उठाकर भी देखें शासन हो या प्रशासन!
बताते चलें कि कोविड-19 से पूरा महाराष्ट्र त्रस्त है! ढ़ाई लाख के करीब कोरोना पॉजिटिव के मामले हैं! “लॉकडाउन” चल रहा है, ऐसे में पचासों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना भयंकर अपराध है! साथ ही यह कोविड-19 कानून के नियम 2,3 और 4 के विरुद्ध है! साथ ही मनपा के अधिकारी को बदनाम कर रहा है! किसी अधिकारी अथवा सरकारी कर्मचारी का चरित्र हनन भी अपराध है!
हम चाहते हैं कि किसी सक्षम परंतु निष्पक्ष अधिकारी से मनपा आयुक्त पूरी जांच कराएं और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन और MRTP के तहत कानूनी कार्रवाई हो और जाकिर आरसी वाला को दंडित किया जाए!
कोविड-19 के बीच ईद उल-अज़हा पर महाराष्ट्र में सरकारी फरमान!
बता दें कि इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी! जिसके उत्तर में प्र. सहायक आयुक्त राजेंद्र कदम, प्रभाग समिति सी. चंदनसर विरार (पूर्व) ने लिखा है! नगर भूमापन क्रमांक 401 गुरु चरण जागा सहित सभी भूखंड महसूल खाते के अधिकार क्षेत्र में है! शासकीय परिपत्र क्रमांक जमीन 07/2013/ प्र.क्र. 347/ज.-1 दिनांक 10/10/2013 के अनुसार जमीन जिस विभाग के अधीन है, उस विभाग की जिम्मेदारी है, कि जमीन पर अवैध कब्जा न हो, यदि हुआ तो अनधिकृत बांधकाम पर निष्कासन और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके हैं!
इस जवाब से स्पष्ट है कि सहायक आयुक्त सीधे कार्रवाई का आदेश देने से बचते दिखते हैं! जबकि चाहते तो सीधे आदेश दे सकते थे! प्रेस मांग करता है कि मनपा आयुक्त स्वयं संज्ञान लेकर सीधे कार्रवाई के आदेश देकर दोषी मालिक ठेकेदार और सरकारी अधिकारी के खिलाफ निष्पक्ष जांच होनी चाहिए!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.