भिवंडी से गोरखपुर के लिए प्रवासी मजदूरों की ट्रेन को मिली हरी झंडी, ठाणे जिले के 1104 मजदूर हुए रवाना

  • मजदूरों ने लगाए ‘जय महाराष्ट्र’ के नारे..
  • सरकारी फरमान और जमिनी हकिकत..
  • पुलिस थानों ने कैसे किया इंतज़ाम..
  • प्रशासन ने कैसे किया मजबूरों को रवाना..
  • कुछ ही समय में बुकिंग हुई पूरी..

अशफाक खान
महाराष्ट्र/ठाणे-
केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके मूल गांव वापस लौटने के लिए अनुमति दे दी है! केंद्र की मंजूरी के बाद 2 मई 2020 ठाणे जिले के भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करते हुए रात 1 बजे 1104 मजदूरों को रवाना किया गया! इन मजदूरों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया!

Online मुंबईकरों के लिए चित्रकला स्पर्धा, वॉट्सऐप के जरिए मुफ्त ले सकते हैं भाग

Advertisements

मजदूरों ने लगाए ‘जय महाराष्ट्र’ के नारे..
सभी प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर आज अपने घर वापस जाने की खुशी झलक रही थी! सबसे बड़ी अभिमान की बात यह, कि ट्रेन के छुटते ही, सभी मजदूरों ने, ‘महाराष्ट्र सरकार की जय’, ‘जय महाराष्ट्र’ के नारे लगा रहे थे!

भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव के कार्यालय पर फार्म लेने के लिए उमड़ा जनसैलाब

सरकारी फरमान और जमिनी हकिकत..
मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के बताए निर्देशानुसार राज्य में दूसरे राज्य के फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के लिए जल्द उपाय किए जाने को लेकर पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे! इसके तहत, कोकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौंड के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर तथा पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर की टीम ने सुबह से ही इस ट्रेन का निरिक्षण और ‘सेनिटाईजेशन’ का काम पूरा कराया! शनिवार की सुबह वरिष्ठ अधिकारियों से गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन रवाना किए जाने के जानकारी प्राप्त हुई थी! इसके तहत भिवंडी पुलिस परिमंडळ के 6 पुलिस थानों की हद में फंसे गोरखपुर के मजदूरों का पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न जरुरी कागजातों पर निरिक्षण करते हुए गोरखपुर जाने के लिए चयन किए जाने के निर्देश दिए गए थे!

प्रवासियों के लिए विशेष ट्रैन सेवा ही रहेगा आसान, उत्तर भारतीय नेताओं ने केंद्र सरकार से की अपील

पुलिस थानों ने कैसे किया इंतज़ाम..
भोईवाडा पुलिस थाने के अंतर्गत मजदूरों को टावर स्टेडियम, भिवंडी शहर पुलिस थाने के अंतर्गत मजदूर मानसरोवर, निजामपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मजदूर एस.टी स्टेन्ड, तो वहीं शांती नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मजदूरों को भादवड के संपदा नाईक हॉल, वहीं नारपोली पुलिस थाने के अंतर्गत मजदुरों को अंजुरफाटा के हरी धारा इमारत के पास, कोनगाव पुलिस थाने अंतर्गत मजदूरों को कोनगाव के पंचक्रोशी मैदान में बैठने की व्यवस्था की गई थी!

राज्यपाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, उद्धव ठाकरे को मिली राहत

प्रशासन ने कैसे किया मजबूरों को रवाना..
जिला प्रशासन की ओर से, इस सफर के लिए मजदूरों को आवश्यक सूचना देते हुए सोशल डिस्टनसिंग का पूरा पालन किया गया है! सफर के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके जांच की गई है! रेल के जरिए भेजे गए यात्रियों को सोशल डिस्टन्स का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं! उत्तर प्रदेश के लिए रवाना इस रेल को, पूरी तरह से सॅनिटाईज किया गया है! प्रत्येक यात्री के चेहरे पर मास्क या रुमाल का निरिक्षण करते हुए उन्हें बोगीयों में छोड़ा गया था! साथ ही यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था की गई थी! साथ ही इन लोगों को सुखे खाने की चीजें देकर रवाना किया गया है!

विधान परिषद सीट पर घमासान, राज्यपाल से मिले राज्य के मंत्रिमंडल

कुछ ही समय में बुकिंग हुई पूरी..
खास कर मजदूरों ने सभी जगहों पर जमावड़ा किया हुआ था, जिसकी वजह से कुछ ही समय में, इस विशेष ट्रेन की बुकिंग, पूरी हो गई थी! भिवंडी के विभिन्न पुलिस थानों से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए भेजे गये प्रवासी मजदूरों की जानकारी प्राप्त हुई है! इसमें भोईवाडा पुलिस थाने से 211, भिवंडी शहर पुलिस थाने से 395, शांतीनगर पुलिस थाने से 67, नारपोली पुलिस थाने से 422, कोनगाव पुलिस थाने से 105 ऐसे कुल 1 हजार 200 प्रवासी मजदूरों को गोरखपुर उनके घर वापसी के लिए चयन किया गया था! जिसमें से 96 मजदूरों को कुछ कारणवश लिस्ट से अलग कर दिया गया, जिसके बाद 1 हजार 104 प्रवासी मजदूरों को लेकर यह विशेष ट्रेन रवाना हो चुकी है! इस मौके पर भिवंडी प्रांत मोहन नळदकर, भिवंडी मनपा आयुक्त आष्टीकर, तहसिलदार गायकवाड ने सभी सरकारी नियमों का कठोर पालन किए जाने को लेकर निरिक्षण करते देखे गए!

सामाजिक न्याय के लिए 1273 करोड़ रुपयों का वितरण, लाभार्थियों को मिलेंगे 3 महीनों का एड्वांस

रेल परिसर में किसी भी तरह की घटना या नियमों का उलंघन कहीं हो न जाए, इसकी ज़िम्मेदारी लेते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में रेल परिसर पर भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किए गए थे! साथ ही मौके पर रेलवे की जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी तैनात रहे!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading