BMC Commissioner प्रवीण परदेसी अब नहीं रहे, इकबाल चहल ने लिया चार्ज

नितिन तोरस्कर
मुंबई-
‘कोरोना’ के संकट ने देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई की कमर तोड़ दी है! यहां अब कमाई तो बंद है, साथ ही बचे हुए तिजोरी के पैसे भी रोजाना खर्च हो रहे हैं! और संक्रमण के मामले हैं, कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे है! बलकी इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही हैं! ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ शुक्रवार को मुंबई के धारावी झोपड़पट्टी से कोरोना के 25 नए मामले सामने आए है! यहां अबतक 808 कोरोना के संक्रमित मरीज़ मिले हैं इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 26 हो गई है! जब कि इसके साथ पूरी मुंबई में सिर्फ शुक्रवार को 748 नए मामले सामने आए हैं, इस वक्त मुंबई में संक्रमितों की संख्या 11976 पर पहुंच गई है! और सिर्फ शुक्रवार को कोरोना से 25 लोगों की मौत हो गई है!

मजदूरों को उनके घर भेजने की जिम्मेदारी सरकार की है, अपनी जिंदगी को खतरे में मत डालो- उपमुख्यमंत्री अजित पवार

Advertisements

इन हालातों के मद्देनजर राज्य सरकार ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त प्रवीण परदेसी का तबादला कर दिया है! उनकी जगह इकबाल चहल ने शुक्रवार को अपना पदभार भी संभाल लिया है! इकबाल चहल शहरी विकास विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेट्री के पद पर काम कर रहे थे! उनकी जगह पर प्रवीण परदेसी को भेजा गया है!

पालघर साधुओं की निर्मम हत्या में जिले के एसपी गौरव सिंह को मिली छुट्टी- गृहमंत्री अनिल देशमुख

शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए यह भी बताया, कि ‘बृहन्मुंबई महानगर पालिका आयुक्त प्रवीण परदेसी के तबादले के साथ, मुंबई मेट्रो रेल निगम के पूर्व महाप्रबंधक अश्विनी भिड़े और संजीव जायसवाल को BMC में अतिरिक्त आयुक्त का पद सौंपा गया है!’ साथ ही यह भी बताया, कि ‘PWD डिपार्टमैंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक को अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) बनाया गया है! दोनों ही पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे! आप को बता दें, कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 19,063 हो गई है! जबकि पूरे राज्य में सिर्फ शुक्रवार को 37 लोगों की ‘कोरोना’ से मौत हुई है, इसके साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 731 पर पहुंच गया है!

मुंबई के अर्थर रोड़ जेल में मिले कोरोना के मरीज़, 77 कैदियों के साथ 26 पुलिसकर्मी भी निकले कोरोना से संक्रमित


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading