नितिन तोरस्कर
मुंबई- “हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं, मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं..” ऐसे शेर और शायरी के माध्यम से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी साहब का निधन यह एक भारतीय कला, साहित्य, सांस्कृतिक क्षेत्र का बहुत बड़ा नुकसान है! ऐसे शब्दों से दु:ख व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, कि “उनके निधन के साथ, हमने पीड़ा और संवेदना पर जीवंत टिप्पणी करने वाले, सामाजिक मुद्दों पर, भावना, वेदना, संवेदनाओं को जीवंत करने वाले, शब्दों के जादूगर को खो दिया है!”
CBI के कंधे पर बंदूक रखकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधने की साजिश- शिवसेना सांसद संजय राउत
प्रसिद्ध शायर डॉ. राहत इंदौरी का इंदौर में मंगलवार शाम करीब पांच बजे निधन हो गया! वहीं इंदौरी साहब को रात साढ़े नौ बजे छोटी खजरानी (इंदौर) कब्रिस्तान में उन्हें दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया! इस मौके पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनको दफनाया गया! अरबिंदो अस्पताल से ही उनके शव को एंबुलेंस के जरिए कब्रिस्तान लाया गया था! वहां चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में जनाज़े की नमाज अदाकर इंदौरी साहब का अंतिम संस्कार किया गया! इसके साथ ही उनके ट्विटर अकाउंट से अपील की गई कि लोग अपने-अपने घरों से ही राहत साहब की आत्मा की शांति के लिए दुआ करें! शुरूआती जानकारी के मुताबिक शाम को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया! उनके दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण और किडनी में सूजन थी!
सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर महाराष्ट्र पुलिस ने लगाए गंभीर आरोप
उर्दू शायर राहत इंदौरी के इंतकाल पर ऑलइंडिया मजलिसे इत्तेहादून मुसलिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने दुःख जताया है! मंगलवार को ट्वीट के जरिए खास अंदाज में उन्होंने इंदौरी साहब को याद किया! कहा, कि “उनका जाना निजी नुकसान जैसा है! अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे!” ओवैसी ने इसके साथ ही उनकी एक शायरी का पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें इंदौरी CAA और NRC के खिलाफ शेर पढ़ते नजर आ रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा, “मुझसे बुज्दिल की हिमायत न होने वाली! लगेगी आग, तो आएंगे घर कई जद में! यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी न है मियां…!” ओवैसी ने ट्वीट पर कहा, “इंदौरी साहब के निधन की खबर पाकर मैं निःशब्द हूं। यह मेरे लिए निजी नुकसान है! अल्लाह उन्हें मगफिराह प्रदान करें और उनकी कब्र को रोशन करें!” ओवैसी ने इसी ट्वीट में आगे लिखा, “ये वीडियो क्लिप इसी साल 25-26 जनवरी है! राहत इंदौरी साहब तब हैदराबाद आए थे, जहां उन्होंने CAA NRC & NPR के खिलाफ ऐहतेजाजी मुशायरे में यह शायरी सुनाई थी!”
बॉलीवुड जगत के गीतकारों-संगीतकारों ने भी उन्हें याद किया! इंदौरी साहब को जावेद अख्तर, गुलजार, शंकर महादेवन और वरुण ग्रोवर समेत अनेक कवियों, गीतकारों और संगीतकारों ने श्रद्धांजलि दी! गुलजार ने कहा, “वह अपनी किस्म के अलग शायर थे! उनके जाने से उर्दू मुशायरे में एक खाली जगह पैदा हो गयी है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकता!” उन्होंने कहा,”वो तो लुटेरा था मुशायरों का!”
Air India Dubai Kozhikode flight: दुबई से केरल आ रही एयर इंडिया विमान का हादसा
वहीं, जावेद अख्तर ने ट्विटर पर इंदौरी साहब को याद करते हुए लिखा, कि “वह एक निर्भीक शायर थे जिनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है!” उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राहत साहब के जाने से समकालीन उर्दू शायरी को और हमारे पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है!” राहत इंदौरी अपनी शायरी के साथ ही फिल्मों में अपने गीतों के लिए भी मशहूर थे! ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में ‘देख ले’, अभिनेता गोविंदा की फिल्म ‘खुद्दार’ में ‘तुमसा कोई प्यारा’, सलमान खान की ‘करीब’ में ‘चोरी चोरी जब नजरें मिलीं’ और अमिर खान तथा अजय देवगन की ‘इश्क’ में ‘नींद चुराई मेरी’ जैसे गीत उनकी कलम से लिखी गई है!
Mumbai: कांदिवली के दामूनगर का सार्वजनिक शौचालय गिर पड़ा, जीवहानी की घटना टली!
गीतकार और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा, कि “इंदौरी एक अलग अंदाज वाले शायर थे! उन्होंने पत्रकार से कहा, “उनकी कमी खलेगी! उनके लफ्जों में: ‘एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तो, दोस्ताना जिंदगी से मौत से यारी रखो!” संगीतकार शंकर महादेवन ने कहा कि इंदौरी देश के शीर्ष शायरों में गिने जाते थे!
आप को बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को राहत इंदौरी का निधन हो गया! प्रसिद्ध उर्दू शायर निधन के बाद अदब के मंच वाली दुनिया ने वह नामचीन दस्तखत खो दिया है, जिनकी शेरो-शायरी और काव्य पाठ सुनने के लिये दुनिया भर के मुशायरों और कवि सम्मेलनों में लोग बड़ी तादाद में उमड़ पड़ते थे! हालांकि, यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि एक जमाने में वह पेशेवर तौर पर साइन बोर्ड पेंटर हुआ करते थे!
Maharashtra: ST महामंड़ल को 550 करोड़ रुपये देने का राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निर्णय!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.