नईम दळवी
महाराष्ट्र/रायगढ़- दूसरे राज्यों के मजदूरों को उनके घर वापसी के लिए राज्य सरकार ने मुफ्त बस सेवा की शुरुआत की है! जिसके तहत 12 मई को कर्नाटक और मध्यप्रदेश के मजदूरों के लिए रायगढ़ जिले से 11 विशेष एसटी बस रवाना की गई!
लॉकडाउन के बीच वृद्घ पति ने कुल्हाड़ी चलाई, बीवी गंभीर, पति फरार, पुलिस कर रही है तलाश
अलिबाग बस डेपो से 110 मजदूरों को लेकर 5 बस कर्नाटक की ओर रवाना हुई! इनमें महिला पुरुषों के साथ बच्चों का भी समावेश था! जिन्हें कर्नाटक राज्य की सीमा पर गुलबर्गा तक छोड़ जाएगा! बसों में यात्रीयों को बैठाने से पहले सभी के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया!
महाराष्ट्र के अंदर और बाहर सभी मजदूरों का किराया मुख्यमंत्री सहायता नीधी से – मुख्य सचिव अजोय मेहता
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, प्रत्येक बस में केवल 22 प्रवासीसों को बैठाया गया! मौके पर अलिबाग के तहसीलदार सचिन शेजाळ और उनके साथ तहसील कार्यालय के कुछ कर्मचारी एवं एस.टी. बस डेपो के अधिकारी उपस्थित थे! तहसीलदार सचिन शेजाळ ने बताया कि इसके बाद भी अलग-अलग चरणों में बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को भेजने का कार्य जारी रहेगा!’
आप के खाते में 2000 रुपये आए क्या? नही तो इस नंबर पर कॉल करें – केंद्रीय अर्थमंत्री सीतारमण
Online Gaming युवाओं को बर्बाद कर रहा है, इसपर रोक लगाने की मांग
इसी तरह मध्यप्रदेश के मजदूरों के लिए कर्जत से 4 बसों को रवाना किया गया! कर्जत एस. टी. बस डेपो के अधिकार ने बताया, कि ‘मध्यप्रदेश से वापसी के समय इन बसों से वहां फंसे हुए जिला के मजदूरों को वापस लाया जाएगा!’
कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री निर्विरोध, विधान परिषद की राह हुई आसान
म्हसळा तहसीलदार शरद गोसावी ने बताया, कि ‘मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूरों को मंगलवार दो एसटी बसों के जरिए 43 लोगों को रवाना किया गया, जिनमें 9 छोटे बच्चे थे! इन्हें पनवेल स्थित रेल्वे स्टेशन पर छोड़ जाएगा, वहां से उनके लिए शाम 6 बजे की रेल व्यवस्था की गई है! उन्होंने ने यह भी बताया, कि ‘दो दिन पहले इसी तरह मध्यप्रदेश 22 मजदूरों को दो मिनी बसों के जरिए रवाना किया गया था!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.