राम कुमार श्रीवास्तव
उत्तरप्रदेश/ बहराईच:- आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार योजना के तहत शुक्रवार 26 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद बहराइच के शिवपुर विकासखंड के राठौना गांव में रहने वाले तिलकराम से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया! इस दौरान प्रधानमंत्री ने तिलकराम से घर परिवार और रोजगार के बारे में पूछा! प्रधानमंत्री द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए तिलकराम ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कुछ परेशानियां जरूर सामने आई थी! लेकिन, जबसे नरेगा में काम मिलना शुरू हुआ तब से सभी दिक्कतें दूर हो गई है!
तिलकराम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे सरकार के द्वारा आवास मिला हुआ है जो इस समय निर्माणाधीन है! तिलकराम ने कहा कि जिस तरह से हम टूटे घर में रह रहे थे, ऐसे में प्रधानमंत्री जी आपकी तरफ से, जो यह आवास दिया गया है, इसके लिए हमारा पूरा परिवार आपको धन्यवाद देता है! प्रधानमंत्री ने इसी तरह गोंडा सिद्धार्थनगर गोरखपुर जालोर के तमाम प्रवासी मजदूर और स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं से भी बातचीत की।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.