- केंद्र सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश..
- केंद्र के 733 जिलों का हुआ विभाजन..
- सभी ज़ोन के नागरिकों को ‘लॉकडाउन’ का पालन करना होगा..
- आज सवेरे से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लाईन लगाकर शराब का पूरा बॉक्स ख़रीदते लोग..
इस्माइल शेख
मुंबई- केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देशव्यापी चार मई से खत्म होने वाली प्रभावी कोरोना संक्रमण के ‘लॉकडाउन’ को और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है! केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया दूसरा ‘लॉकडाउन’ 3 मई को समाप्त हो रहा है! हालांकि, गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों पर ग्रीन ज़ोन में कुछ उद्योग और दुकानों को शुरू करने की अनुमति दी है! इसमें शराब, पान और पान- बीड़ी की दुकानें भी शामिल हैं!
दहिसर से गुजरात और राजस्थान के लिए, पहली 4 प्राइवेट बस हुई रवाना
सामाजिक न्याय के लिए 1273 करोड़ रुपयों का वितरण, लाभार्थियों को मिलेंगे 3 महिनों का एड्वॉन्स
आज से देश में लॉकडाउन का फेस त्री की शुरुआत हो गई है! इसकी शुरुआत के साथ ही कुछ ढील दी गई है! देश को ‘कोरोना’ वायरस के संक्रमितों की संख्या के तहत से तीन जोन में बांटा गया है! रेड, ऑरेंज और ग्रीन, इन तीन जोन के हिसाब से ही अलग-अलग सेवाओं के शुरू होने के लिए छूट दी गई है! आज से लगभग हर जोन में अलग-अलग नियमों के हिसाब से शराब की दुकानें खुल रही हैं और इसका व्यापक असर पूरे देश में देखा जा रहा
है!
पनवेल में केमिकल से बनाए जा रहे देशी शराब की भट्ठी पर पुलिस का छापा, 5 गिरफ्तार!
आज सुबह से शराब की दुकानों के बाहर भीड़..
भिवंड़ी से 1104 प्रवासी मजदूरों को लेकर गोरखपुर के लिए विशेष ट्रैन हुई रवाना
केंद्र सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश..
इन दुकानों पर दो ग्राहकों के बीच कम से कम छह फीट का अंतर रखना जरुरी होगा! इसके अलावा, दुकान के पर एक समय में पांच से अधिक ग्राहक नही होने चाहिए! इस तरह के नियम बनाए गए हैं! देश के कई नेताओं ने शराब की दुकानें खोलने की भी मांग की थी! इन दुकानों के बंद होने से सरकार के राजस्व पर भी असर पड़ रहा था! अब इसकी पूर्तता हो सकेगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है! सार्वजनिक ठिकानों पर घूमते हुए मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है! कार्यस्थल पर सोशल डिस्टसिंग का सख्ती से पालन करने को कहा गया है! साथ ही ऐसी जगहों को सेनिटाईजेशन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं!
भीड़ से बड़ा कोई लोकतंत्र नहीं, सरकार को देना होगा इसपर ध्यान
सभी ज़ोन के नागरिकों को ‘लॉकडाउन’ का पालन करना होगा..
कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोरोना का प्रकोप किस क्षेत्र में कैसा है, जोन कोई भी हो हर क्षेत्र को शाम 7 से सुबह के 7 बजे तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है! ऐसे में अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर सभी को ‘लॉकडाउन’ का पालन करना होगा! ग्रीन और ऑरेंज जोन में जिलों के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं!
भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव के कार्यालय पर फार्म लेने के लिए उमड़ा जनसैलाब, लॉकडाउन की अड़ी धज्जियां
देश भर में तय किए गए ज़ोन पर विश्लेषण..
ग्रीन जोन वह है जहां पिछले 21 दिनों में कोई कोरोना मरीज नहीं मिला! रेड जोन – रोगियों की कुल संख्या, विकास दर, टेस्टिंग की दर के आधार पर तय किए जा रहे हैं! जो जिले ग्रीन अथवा रेड़ ज़ोन नहीं हैं, उन्हें ऑरेंज माना जा रहा है!
राज्यपाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, उद्धव ठाकरे को मिली राहत
केंद्र के 733 जिलों का हुआ विभाजन..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 733 जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में विभाजित कर दिया है! देश के 130 जिले रेड ज़ोन में हैं इसके साथ ही महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई सहित 14 जिले रेड ज़ोन में शामिल हैं! स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तीन मई को ‘लॉकडाउन’ की अवधि समाप्त होने के बाद भी इन जिलों में प्रतिबंध जारी रहेगा! 3 मई के बाद ऑरेंज ज़ोन में कुछ हद तक तो वहीं ग्रीन ज़ोन वाले इलाकों में प्रतिबंध पर कुछ राहत दी जाने वाली है! इसके अलावा, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर और अहमदाबाद में लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के बाद भी प्रतिबंध रहेगा! राज्य में कोरोना की सबसे ज्यादा घटनाएं मुंबई और पुणे में हुई हैं! यहां मरीज़ों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है इसको देखते हुए इसे रेड ज़ोन घोषित किया गया है! यहां 3 मई के बाद भी प्रतिबंध को और बढा़ दिया जाएंगा! फिल्हाल इस श्रेणी में मुंबई, पुणे के साथ ठाणे, पालघर, सतारा, नासिक, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, धुले, अकोला, जलगांव और रायगढ़ जिले भी रेड ज़ोन में शामिल हैं!
विधान परिषद सीट पर घमासान राज्यपाल से मिले राज्य के मंत्रिमंडल- महाराष्ट्र
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.