‘लॉकडाउन’ में फंसे प्रवासी मजदूर, पर्यटक एवं विद्यार्थियों के लिए विशेष सेवा
इस्माइल शेख
मुंबई – रविवार 3 अप्रैल की शाम, दहिसर से 4 प्राईवेट बस भर कर गुजरात और राजस्थान के लिए प्रवासी मजदूर हुए रवाना! मौके पर मुंबई जोन 12 के पुलिस उपायुक्त डी. एस स्वामी ने मजदूरों के सभी तरह के जांच के बाद जरुरी प्रमाण देकर उन्हें अपने घरों के लिए रवाना किया!
पनवेल पुलिस का केमिकल से बनाए जा रहे देशी शराब की भट्ठी पर छापा
दहिसर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुजावर ने बताया कि ‘यह सभी मजदूर, पर्यटक और विद्यार्थी वर्ग के लोग ‘कोरोना’ वायरस के तहत ‘लॉकडाउन’ में यहां फंस गए थे! इनकी वैद्यकीय और कागजातों की जांच करते हुए पुलिस उपायुक्त के आदेश के बाद 4 प्राइवेट बसों को सेनिटाईज करके, राजस्थान और गुजरात के लिए रवाना किया गया है!
भिवंडी से 1104 प्रवासी मजदूरों के साथ गोरखपुर के लिए ट्रेन हुई रवाना
मौके पर परिमंडल (जोन) 12 के पुलिस उपायुक्त डी. स्वामी के हाथों संबंधित प्रशासन के लिए लिखत अनुमति पत्र दिया गया! साथ ही प्रवासियों के लिए बिस्किट तथा अल्प आहार, पानी की बोतल और मास्क देकर, सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं! साथ ही दहिसर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम एम मुजावर, पुलिस निरीक्षक लोकरे, पुलिस निरीक्षक रोकडे ने अपने घरों के लिए जा रहे खात्रियों को शुभकामना देकर रवाना किया!
‘लॉकडाउन’ के बीच मुंबई जोन 12 से पहली 4 बसों के यात्री काफी खुश नजर आए, जाते-जाते लोगों ने उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत, पुलिस उपायुक्त डी. स्वामी, दहिसर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुजावर तथा अन्य मौजूद सभी पुलिस कर्मियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए ‘मुंबई पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगाए!
भीड़ से बड़ा कोई लोकतंत्र नहीं, सरकार को देना होगा इस पर ध्यान
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.