Yes बैंक ने एक विज्ञपन देकर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बड़ी घोषणा की है! जमा राशि को बढ़ाने की दिशा में पहल करते हुये प्राइवेट सैक्टर के Yes बैंक ने शुक्रवार को कोविड-19 बीमारी के लिये स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ फ़िक्स डिपोजीट से कमाई की पेशकश की है!
Yes बैंक द्वारा आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, कि ‘बैंक ने इसके लिये रिलायंस जनरल इश्योंरेंस के साथ गठबंधन किया है! इसके तहत एक लाख रुपये से अधिक की नई फ़िक्स डिपोजीट पर 25,000 रुपये के बीमा कवर के लिये प्रीमियम का भुगतान बैंक खुद करेगी!
महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर लौट रहे मजदूरों का ट्रक पलटा, 5 की मौत 19 घायल
Yes बैंक को पिछले मार्च महीने में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह ने पूंजी डालकर संकट से उबारा था! जमा राशि में गिरावट के चलते संकट में घिरने के बाद रिजर्व बैंक ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी! वित्त वर्ष 2019-20 की समाप्ति पर बैंक के लिए उसकी जमा पूंजी में 53 प्रतिशत गिरावट के साथ हुई है! इसके मद्देनज़र नई योजनाओं के तहत बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षित करने का मन बनाया हुआ है!
मुंबई के गोरेगांव से पहुंचे मजदूरों को ग्रामीणों ने गांव में घूसने से रोका
Yes बैंक की इस नई फ़िक्स डिपोजीट स्कीम के तहत एक लाख रुपये की एक साल अथवा इससे अधिक की फ़िक्स डिपोजीट पर 7.25 प्रतिशत ब्याज के साथ स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा! इसके साथ ही जमाकर्ता के कोविड-19 संक्रमित पाये जाने पर उसे मोटेतौर पर 25,000 रुपये का बीमा लाभ उपलब्ध होगा!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.