सुभाष कोटियन
मुंबई- एक कहावत है कि “बिल्ली के भाग्य से सिकहर टूट जाता है” यह पुरानी कहावत बृहन्मुंबई महानगरपालिका के पी/उत्तर विभाग में साकार हो रही है! जहां मनपा अधिकारी कोविड-19 (कोरोना महामारी) की संकटकालीन परिस्थिति में जनजीवन की सुरक्षा करने के बजाय, अपने कार्य क्षेत्र में चंद सिक्कों के लिए अंधाधुंध अवैध निर्माण कराते देखे जा रहे हैं! इसके अनेक मामलों की जानकारी स्थानीय सूत्रों ने हमारे संवाददाता को प्रदान की है!
प्राप्त जानकारियों के अनुसार “कोरोना” महामारी से बचाव के लिए किए गए “लॉकडाउन” के काल में पालनगर रोड, अंबापाड़ा, संजय नगर, ऑपोजिट रॉयल पब्लिक स्कूल, मलाड पूर्व, मुंबई 4000 97 में ग्राउंड प्लस वन (G+1) क्षेत्रफल लगभग 1100 वर्ग फीट के कमर्शियल गाले का अवैध निर्माण वार्ड क्रमांक 42 के सहायक अभियंता दत्तात्राय भोये व मुकादम राजेश भोजिया के संरक्षण में कांट्रैक्टर मकबूल खान नामक भूमाफिया ने किया है!
उल्लेखनीय है, की इस अवैध निर्माण की कई शिकायतें स्थानीय निवासियों व समाजसेवियों द्वारा की गई है! तथा कई खबरें भी स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है! किंतु मनपा पी/उत्तर विभाग के सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये एवं मुकादम राजेश भोजिया के संरक्षण (परोक्ष-अपरोक्ष) में कांट्रैक्टर मकबूल खान ने अवैध निर्माण कर डाला है!
मनपा अधिकारियों व कांट्रेक्टर ने कोरोना आपत्ति काल में जन सेवा के कर्तव्यों को ‘तिलांजलि’ देकर मात्र अपनी ही झोली भरी है! स्थानीय जनों ने उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर उक्त मनपा अधिकारियों और कांट्रैक्टर मकबूल खान के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.