नितिन तोरस्कर
मुंबई- वरिष्ठ अभिनेता ऋषी कपूर के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भावपूर्ण श्रद्धांजली देते हुए कहा, कि ‘हमने ऐसे अभिनेता को गवां दिया है, जो सभी हुनर के मालिक, हमेशा हंसमुख रहने वाले, सदाबहार, उत्साही और हर हाल में आनंदित रहने वाले व्यक्तित्व के धनी थे!’ अजित पवार ने और जानकारी देते हुए बताया कि ‘इनके अभिनय ने दर्शकों को हमेशा अनोखा सुखद आनंद दिया है! उन्होंने ‘कपूर’ खानदान का कला से जुड़ी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की! कल इरफान खान के निधन के बाद आज ऋषी कपूर की मौत की खबर धक्कादायक है!’ ऐसे शब्दों से उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ऋषी कपूर की मौत पर श्रद्धांजली दी!
बॉलीवुड अभिनेता की आकस्मिक मौत
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने शोकसंदेश में कहा, कि ‘ऋषी कपूर पिछले कुछ महीनों से बिमार चल रहे थे, लेकिन उन्होंने इसके दर्द से अपने चाहने वालों को हमेशा दूर रखा! वह एक ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने अपने जीवन के अंत तक फिल्म उद्योग और दर्शकों के साथ संपर्क बनाए रखा! भारतीय फिल्म जगत के इतिहास में उनका नाम, उनका अभिनय अमर रहेगा, मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं!’ उपमुख्यमंत्री ने यह भी प्रार्थना की, कि ‘उनके निधन का दु:ख सहन करने की शक्ति कपूर परिवार को मिले!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.