अल्पसंख्यक समाज के प्रलंबित प्रशनों पर अबू हाशिम आज़मी की मुस्लिम समाज के साथ हुई बैठक, कई मुद्दों पर होंगे सरकार से सवाल

नितिन तोरस्कर
मुंबई-
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबू हाशिम आज़मी के नेतृत्व में शुक्रवार 26 जून को मुस्लिम समाज के प्रलंबित प्रशनों पर इस्लामिक जिमखाना में मुस्लिम समाज के सक्रिय व्यक्तियों के साथ खास बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें तब्लिगी जमात के लोगों पर हुए कानूनी कार्रवाई से लेकर मस्जिदों के अजान और सीएए, एनआरसी के आंदोलनकारियों पर हुए कार्रवाई पर महाराष्ट्र सरकार से बात करने का फैसला लिया गया! साथ ही बिजली, पानी और प्रौपर्टी टेक्स माफ किए जाने पर भी चर्चा हुई!

Maharashtra: शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के NCP कार्यकर्ता, मुंबई में भी हुआ विरोध प्रदर्शन live news click And watch video

Advertisements

मुंबई इस्लामिक जिमखाना में अबू हाशिम आज़मी की बैठक में विधायक कपिल पाटील, विधायक रईस शेख, मौलाना खालिद अशरफी, मौलाना असद कासमी, मौलाना अनीस अहमद, अंजुमन खैरुल इस्लाम के डॉक्टर अब्दुल्ला, एडवोकेट मुबीन सोलकर, मोहम्मद तबरेज़, सलीम कोडिया, असलम गाज़ी, अब्दुल सलाम सलफ़ी, मौलाना ज़ाकिर मौजूद थे!

रिश्वतखोरी के जुर्म में महाराष्ट्र का स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गिरफ्तार, आरोपी ने की 50,000 की डिमांड हुआ गिरफ्तार

बैठक के दौरान पिछले दिनों तब्लिगी जमात के लोगों पर भादवी. की धारा 304, 307 के तहत पुलिस की कार्रवाई को तुरंत हटाए जाने की मांग की गई! साथ ही “लॉकडाउन” के दरम्यान राज्य भर के आठ सौ से लगभग एक हजार मस्जिदों पर अजान पर पाबंदी लगा दी गई है! उसे सूचारु किए जाने पर जोर दिया गया! और आरक्षण के मुद्दे पर एनआरसी तथा सीएए आंदोलकारियों के खिलाफ सभी केसस को वापस लेने को कहा गया है!

मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से महंगी लाइट बिल पर जेल भरो आंदोलन, शिकायक के लिए लिंक पर क्लीक करें और अपनी लाइट बिल की कॉपी इमेल करें…

बैठक में आने वाले बकरा ईद पर भी सरकार से बकरामंडी एवं बाजार के लिए अनुमति मांगे जाने पर विशेष जोर दिया गया! बता दें की, मुंबई भर में बकरा ईद से पहले बकरों की मंडी सजा दी जाती है! रमजान का ईद बगैर नमाज पढ़ें लोगों ने घरों में ही रहकर सरकारी नियमों का पालन किया है! अब आने वाले ईद पर लोग सरकार से इजाज़त चाहते है! की उनकी ईद की नमाज और लोगों के घरों में खुशियां लौट सकें!

Maharashtra: रहस्यमय खून के आरोपी को आखिरकार ठाणे क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, साथ ही मामले का किया खुलासा

साथ ही इस बैठक में सर्वसामान्य नागरिकों को लाईट, पानी और प्रौपर्टी टेक्स पर सरकार से बिल माफ कराये जाने को लेकर भी जोर दिया गया! आप को बता दें की, “लॉकडाउन” के चलते पिछले लगभग 100 दिनों से लोग अपने घरों में बंद रह कर अपनी बची-खूची जमापूंजी खर्च कर रहे हैं! कामकाज बंद होने के कारण कमाई का रास्ता बंद हो गया है! ऐसे में बिजली, पानी और सरकारी टेक्स से लोगों को छुटकारा दिए जाने की जरुरत है! जिससे लोग कुछ हद तक इस “लॉकडाउन” को बर्दाश्त कर सकें!

महाराष्ट्र सरकार को राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता को क्यूं बदलना पड़ा? और कौन हैं संजय कुमार जानने के लिए क्लीक करें…

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबू हाशिम आज़मी ने कहा, कि ‘महाविकास अघाडी को अल्पसंख्यक समाज के प्रशनों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए जल्द ही राट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुस्लिम समाज के सक्रिय लोगों की एक टीम बना कर मुलाकात की व्यवस्था की जाएगी!

डॉक्टर की अचानक मौत पर परिजनों का हंगामा, उच्च अधिकारियों पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप, धरने पर बैठे लोग live news click And watch video

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि ‘भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिये समाजवादी पार्टी महाविकास अघाडी में सरकार के साथ खड़ी है! मगर सरकार को अल्पसंख्यक समाज के प्रशनों को नज़रअंदाज़ करने नही दिया जाएगा! ऐसी गंभीर चेतावनी भी सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू हाशिम आज़मी ने दी है!

डॉक्टर है या हैवान? डॉक्टर ने गर्भपात किया और पांच टुकड़े कर डाले, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

मुंबई के प्रख्यात बबलू बाटा फाउंडेशन की ओर से चारकोप विधानसभा समाजवादी पार्टी के अजहर सिद्दीक़ी को “कोरोना योद्धा” सम्मान पत्र से सम्मानित..

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading