रात के 2 बजे बीच सड़क पर महिला पर हुआ हमला, बाप बेटों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज।

कई अपराधिक मामलों के आरोपी परिवार जाकिर डॉटकाम एन्ड फैमली फिर एक बार मालवनी में दहशत फैलाने का काम कर रही है। प्लॉट नंबर 16 में देर रात हुई भीड़ इकट्ठा। बाप और बेटों ने बीच सड़क पर सबके सामने किया महिला पर हमला। पुलिस ने किया एक और मुकदमा दर्ज। (Mumbai Malad Malvani Jakir.com News)

इस्माईल शेख
मुंबई
– मालाड़ (पश्चिम), मालवनी, प्लॉट नंबर 3, बीएमसी कॉलोनी, अब्दुल हमीद रोड़, रुम नंबर 583 मैं हफ्ता वसूली का कार्यालय चलाने वाले जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दो बेटे अमीर अली सय्यद, उमेर सय्यद का यहां से दहशत खत्म होने का नाम नही ले रहा है। मालवनी पुलिस ने हफ्ता वसूली, ज़बरन मकान-दुकान कब्जा जैसे जघन्य अपराधों के खिलाफ मामला तो दर्ज किया। लेकिन फरारी काट कर अग्रिम जमानत पाने के बाद से इनका मनोबल और बढ़ गया है। (Woman attacked in the middle of the road at 2 o’clock in the night, several cases registered against father and sons )

जाकिर डॉटकाम का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आप को, यह भी बता दें, कि अंडरवर्ल्ड के लिए हफ्ता वसूली में मकोका के तहत गिरफ्तार दाऊद इब्राहीम के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रुट और अमजद रेडकर के लिए ये लोग काम किया करते थे। इनकी दहशत के कारण पीड़ित पुलिस तक नहीं पहुंच पाते थे। लेकिन समय ने ऐसा पाला बदला कि लगातार इन बाप और बेटों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो गये। (Woman attacked in the middle of the road at 2 o’clock in the night, several cases registered against father and sons )

Advertisements

जमानत पर रिहा हुआ।

लगभग 3 महिनों के फरारी कांटने के बाद कोर्ट ने शर्तों के आधार पर जमानत तो दे दी। लेकिन इन बदमाश बाप और बेटों की अपराधिक प्रवृत्ति खत्म होने का नाम नही ले रही है। हाल ही में इन बाप और बेटों ने देर रात एक 40 वर्षीय महिला को बीच सड़क पर अश्लील गालियां देते हुए हमला कर दिया। जिसके बाद महिला की शिकायत पर मालवनी पुलिस ने गु.र.क्र. 1169/2024 में भारतीय न्याय संहिता 2023 के विभिन्न धाराओं के तहत एक और मामला दर्ज कर लिया है। (Woman attacked in the middle of the road at 2 o’clock in the night, several cases registered against father and sons )

क्या हुआ था उस रात ?

घटना 14 अगस्त देर रात 2 बजे के आसपास की है। जिस समय 40 वर्षीय पीड़ित महिला आसमा जावेद खान अपने रिश्तेदार की अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उसका हालचाल लेकर वापस अपने घर लौट रही थी। ठिक उसी समय प्लॉट नंबर 16 पर बदमाश जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दो बदमाश बेटे अमीर अली सय्यद, उमेर सय्यद अपने घर के पास भीड़ इकट्ठा कर लोगों को धमकाते हुए दहशत निर्माण कर रहे थे। इस बीच पीड़ित महिला भी वहां भीड़ होने के कारण रुक गई। (Woman attacked in the middle of the road at 2 o’clock in the night, several cases registered against father and sons )

जाकिर ने क्या किया महिला के साथ?

इतने में ज़ाकिर लोगों को गालियां देते हुए वहां से निकलने को कह रहा था। गाली बर्दाश्त नही होने के कारण पीड़ित महिला ने ज़ाकिर से सवाल कर दिया कि ‘तुम लोगों का तो ये रोज का हो गया है। गल्ली के लोगों को तुम परेशान क्यों करते हो?’ महिला का बस इतना कहना था, कि जाकिर महिला के तरफ लपक कर उसके सीने को धकेलते हुए महिला को पीटना शुरू कर दिया। इसी वक्त उमेर पीड़ित को अश्लील गालियां देते हुए महिला को बीच सड़क पर नंगा करके पिटाई करने की धमकी देने लगा, वहीं आमिर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसी वक्त जाकिर ने छाती पर ऐसा जोरदार धक्का दिया की पीड़ित महिला जमीन पर गीर पड़ी। पीड़ित महिला अपनी कमजोरी और शर्म के मारे वहां से तुरंत निकल गई। पर जाते जाते उसने घटना स्थल की विडियो बना ली। (Woman attacked in the middle of the road at 2 o’clock in the night, several cases registered against father and sons )

घबरा गया परिवार..

जब घर जाकर पति को बताया, तो पूरा परिवार घबरा गया। कारण ज़ाकिर और उसके परिवार की दहशत यहां आम है। परिवार ने किसी भी तरह की शिकायत को नही करते हुए शांत होने के लिए महिला पर दबाव बनाया। परिवार वालों का कहना था कि पुलिस में शिकायत के बाद जमानत लेकर जाकिर और उसका परिवार हमें और नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन पीड़ित महिला सरेआम शर्मसार हो चुकी थी। वो लोगों के बीच उस रात की घटना का पात्र होने से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का दृढ़ निश्चय कर पुलिस थाने पहुची और अपनी आप बीती सुनाई। मालवनी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक दिपक हिंडे ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 74, 115(2), 352, 351(3), 79, 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की तहकीकात पुलिस निरीक्षक गोकुल निंबा जगताप कर रहे हैं। (Woman attacked in the middle of the road at 2 o’clock in the night, several cases registered against father and sons )

जाकिर का पिछला रिकॉर्ड ..

बता दें, कि जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दो बेटे अमीर अली सय्यद, उमेर सय्यद 39 वर्षीय सलीम गौस शेख के पास से 11 लाख 14 हज़ार 500 रूपये हफ्ता वसूल कर चुके हैं। वहीं दुसरे मामले में 37 वर्षीय फरियादी युनूस सोहेल शेख से हर महीने 30 हजार रुपये हफ्ता वसूली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें अबतक आरोपियों ने कुल 9 लाख एक हजार 499 रुपये वसूल किए थे। युनूस के गले पर धारदार चौपर और कोयता लगाकर हफ्ता वसूली की गई थी। इसके साथ ही और अन्य मामलों मे ये बाप और बेटे फरार चल रहे थे। बाद में कोर्ट से शर्तों के आधार पर जमानत प्राप्त करने के बाद यह परिवार वापस आकर फिर से यहां दहशतगर्दी का माहौल तैयार करने का काम चर रहे हैं। पुलिस को इन बदमाशों के खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए बाप और बेटों को सलाखों के पीछे धकेल देना चाहिए। ऐसा यहां के नागरिकों का कहना है। (Woman attacked in the middle of the road at 2 o’clock in the night, several cases registered against father and sons )


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading