बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) से एक महिला ने मांगी ऐसी मदद कि एक्टर को नहीं हो रहा यकीन, बोले- ये भी करवाइएगा? कभी सोचा नहीं था..
इस्माइल शेख
मुंबई– 18 जनवरी, कोरोना काल के दौरान जब देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ था तो उस वक्त लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म एक्टर (Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) ने हर किसी की ओर अपना हाथ बढ़ाया। उस वक्त शुरू हुआ मदद का यह सिलसिला अभी तक जारी है। सोनू सूद के सामने हर रोज सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की मांग कर रहे हैं। पहले लोग घर पहुंचाने, परीक्षा केंद्र पहुंचाने, अस्पताल में बेड और दवा आदि की मांग करते थे। लेकिन अब सोनू सूद के सामने एक महिला ने सोशल मीडिया पर अलग ही मांग रख दी, दिलचस्प बात यह रही, कि सोनू सूद ने यह मांग पूरी भी कर दी।
बिजली का मीटर लगवाने की अपील
सोनू सूद से एक महिला ने सोशल मीडिया (social media) पर नया इलेक्ट्रिक मीटर लगवाने में मदद करने को कहा था। प्रिया दुबे नाम की सोशल मीडिया यूजर ने सोनू सूद को टैग करके लिखा, सर, मेरा कंज्यूमर नंबर 001521172637 है, मेरे मीटर के डिस्पले में दिक्कत है, इसकी वजह से मुझे 1200 रुपए देने पड़ रहे हैं। मैं इलेक्ट्रिक बोर्ड के ऑफिस भी गई थी, पिछले दो महीने से मैं यहां जा रही हूं लेकिन इन लोगों के पास मेरा मीटर बदलने के लिए दूसरा मीटर नहीं है। मेरी मदद कीजिए।
महिला को मिला नया मीटर
महिला के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, कि “मैंने कभी भी यह नहीं सोचा था, कि मुझे अब इलेक्ट्रिक मीटर भी लगवाने पड़ेंगे।” हालांकि बाद में सोनू सूद (Sonu Sood) ने महिला के घर पर बिजली का मीटर लगवा दिया और नए मीटर की तस्वीर को सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर करके इसकी जानकारी दी। सोनू सूद ने नए मीटर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “आज आपने मुझसे बिजली का नया मीटर भी लगवा लिया।”
आज आपने मुझ से बिजली का नया मीटर भी लगवा किया 😂🙏 https://t.co/5nI5O7NIbs pic.twitter.com/muEoyN3Ozv
— sonu sood (@SonuSood) January 17, 2022
जन कर हो रही है तारीफ़
सोनू सूद ने महिला के साथ व्हाट्सएप चैट (Whatsapp chat) का स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमे महिला ने लिखा, “सर आपने मेरी तुरंत मदद की इसके लिए बहुत शुक्रिया, मेरे घर पर नया मीटर लग गया है।” सोनू सूद के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, “मैं ट्विटर पर व्यस्त था, जिसकी वजह से मैं अपना बिजली का बिल भरना भूल गया था, आपका शुक्रिया मुझे मेरा मीटर मिल गया।”
सोनू की बहन कर रही है चुनाव की तैयारी
आप को और अधिक जानकारी देते हुए बता दें, कि हाल ही में सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने कांग्रेस पार्टी (congress party) की सदस्यता (membership) ली थी और अब वह मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जिसके बाद सोनू सूद (Sonu Sood) ने खुद को पंजाब स्टेट आइकन से अलग करने का फैसला लिया। सोनू ने इसके लिए सोशल मीडिया पर लिखा है, कि “हर अच्छी चीज की तरह इसका भी अंत हो गया। मैंने खुद से पंजाब स्टेट आइकन के तौर पर खुद को अलग कर लिया है। मैंने यह फैसला खुद से चुनाव आयोग की अनुमति से लिया है क्योंकि मेरे परिवार की सदस्य पंजाब में चुनाव लड़ रही हैं। मैं उन्हें उनके भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.