Uddhav Thackeray Shiv Sena First List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है। इसमें उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के सामने उतारा हुकुम का इक्का (Uddhav dealt ace of spades in front of Shinde)
नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने बुधवार को 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। उद्धव गुट की शिवसेना ने अपनी पहली सूची में लगभग उन सभी विधायकों को फिर से टिकट दिया है, जिन्होंने जून 2022 में एकनाथ शिंदे की बगावत के बावजूद पार्टी का साथ नहीं छोड़ा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे के सियासी गुरु आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को मौका दिया गया है। जबकि आदित्य ठाकरे को एक बार फिर से मुबई की वर्ली विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से लगभग उन सभी विधायकों पर भरोसा करते हुए मौका दिया है जो शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव गुट को अपना समर्थन दिया था। आदित्य ठाकरे को वर्ली से दोबारा पार्टी की उम्मीदवारी दी गई है और बांद्रा पूर्व से वरुण सरदेसाई को टिकट दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) ने आज 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला फाइनल कर लिया है। महाविकास अघाडी गठबंधन में कांग्रेस पार्टी के साथ उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है।
महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक २०२४
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) October 23, 2024
शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाची अधिकृत उमेदवारांची पहिली यादी. pic.twitter.com/QAJ01ce7ds
महाविकास अघाडी गठबंधन में सीटों के बटवारे पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “आज शरद पवार के नेतृत्व में एमवीए की बैठक हुई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना (UBT) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और शेष 18 सीटों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत गठबंधन के बाकी दलों से बातचीत के बाद कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि “हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।”
कब तक चलेगा कार्यकाल?
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इसके साथ ही 23 नवंबर को वोटों की गिनती किए जाने की चुनाव आयुक्त ने घोषणा की है। इसके लिए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 29 अक्टूबर तक चलेगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होने जा रहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.