मुंबई के दहिसर पूर्व डंपर की चपेट में आने से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई है।
इस्माईल शेख
मुंबई– दहिसर पूर्व के एस.एन दुबे रोड पर सागर ज्वेलर्स के पास एक डंपर ने स्कूल जा रही बच्ची को कुचल दिया है। जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दहिसर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां बच्ची की डेड बॉडी को शताब्दी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर बच्ची के परिवार वाले भी पहुंचे। घटना के बाद डंपर को पुलिस ने अपने ताबे में ले लिया।

दर्दनाक हादसा..
यहां रहने वाले लोगों को कहना है, कि इस रोड पर दोपहर में स्कूली बच्चों का आवागमन रहता है। लेकिन फिर भी डंपर दोपहर में रास्ते से गुजरती है। पहले भी डंपर से दबने से कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन इन सभी बातों पर प्रशासन शख्त नहीं हो रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.