पायल और अंजलि में हुई हाथापाई, ‘मैं पांच हजार में गई तू अपना रेट बता’

रियलिटी शो 'लॉकअप' विवादों की हदें पार करता दिखाई दे रहा है। यहां कंटेस्टेंट एक दुसरे पर हाथापाई करने के साथ व्यक्तिगत मुद्दों पर भी किचड़ उछालते देखे जा रहे हैं। हालही में पायल और अंजलि के बीच हाथापाई हो गई इस बीच पायल ने अंजलि को दांत से काट लिया।

डिजिटल डेस्क (इंडियन फास्ट्रैक)
मुंबई- 
ओटीटी प्लेटफार्म पर रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में लगातार विदादों का सिलसिला जारी है। इसमें कंटेस्टेंट लगातार या तो कोई विवादित बयान दे रहे हैं या फिर कुछ इस तरह के खुलासे कर रहे हैं, जिससे लोग हैरान हो जा रहे हैं। हालही में शो की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा और पायल रोहतगी आपस में भिड़ गई हैं, दोनों के बीच जमकर धक्कामुक्की और हाथापाई हुई है। (Hindi Reality show)

टास्क में हुई लड़ाई

आल्ट बालाजी ने सोशल मीडिया (Social Media) इंस्टाग्राम (instagram) पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) की साथी कंटेस्‍टेंट अंजलि अरोड़ा (Anjali Aroda) के साथ जमकर लड़ाई हुई है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जब अंजलि पायल को टास्‍क से रोकती हैं तो दोनों भिड़ जाती हैं। पायल इस दौरान अंजलि की बांह पर दांतों से काटती हैं। दोनों में हाथापाई होते देख दूसरे कंटेस्टेंट इसे शांत करवाने की कोश‍िश करते हैं।

Advertisements

अंजलि का रूस वाला सीक्रेट

पायल ने अंजलि के उस सीक्रेट को लेकर अभद्रता की हद पार कर दी, जिसमें उन्होंने बताया, कि वो एक बार शूटिंग के लिए रूस गई थीं, लेकिन उनके पास पैसों की कमी थी। इस बीच एक होटल के कर्मचारी ने उन्हें एक पार्टी में शामिल होने के 5000 रूबल देने का ऑफर दिया तो वो इसके लिए तैयार हो गईं। पायल के इस बात को सभी के सामने पेश करने पर अंजलि ने कहा, कि मैं 5000 के लिए गई थी। आप क्यों नहीं बतातीं कि आपके क्या रेट हैं?

खूब हो रहा हैं विवादित

रियलिटी शो ‘लॉकअप’ एकता कपूर का शो है, जिसे कंगना रणावत होस्ट कर रही हैं। शो की शुरुआत से ही इसमें शामिल कंटेस्टेंट लगातार ऐसी बातें कर रहे हैं, जिससे कंट्रोवर्सी तैयार हो रही है। लॉकअप नाम के इस रियलिटी शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर दिखाया जा रहा है। शो की शुरुआत में कुल 16 प्रतियोगी थे। (Lockup Reality Show)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading