वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल के ‘सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ’ का कथित नेता और फर्जी लोको पायलट नटवरलाल ‘उमाशंकर बर्मा’ जेल से छूटने के बाद लोगो के घरों में जाकर धमकी गाली गलौज दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गरीब लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाला नटवरलाल कुर्ला के एक परिवार को धमकी देकर 17 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। नही देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी।
जेल से छूटने के बाद नटवरलाल की धमकी ..
कोलसवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देधमुख ने जानकारी दी, कि उमाशंकर बर्मा के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसकी जमानत रद्द हो जाएगी और नटवरलाल को जेल भेज दिया जायेगा। फिलहाल फर्जी लोको पायलट उमाशंकर बर्मा से 17 लाख रुपये की डिमांड और धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत कुर्ला पुलिस से कर दी है।
जिन गरीबो को नौकरी का सपना दिखाकर नटवरलाल ने लूटपाट किया है वह आजकल भी न्याय के लिए दर दर भटक रहे है। दूसरी ओर सीआरएमएस के नेताओ का कहना है, कि उमाशंकर बर्मा हमारे संस्था का सदस्य ही नही है। लेकिन प्रश्न यह उठता है, कि सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के नेता इसकी शिकायत पुलिस में क्यों नही कर रहे है। इसके पहले भी फर्जी लोको पायलट उमाशंकर बर्मा के खिलाफ उसके कारनामों पर खबरें प्रकाशित हो चुकी है। खबर के आधार पर ही इसको जेल जाना पड़ा था। कल्याण कोर्ट ने इसको शर्तों के आधार पर जमानत देकर छोड़ा है। लेकिन बदमाश अपनी करतूतों से बाज़ नहीं आ रहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: कल्याण पोलिस बदतमीजी में अव्वल | Indian fasttrack - Indian Fasttrack (Electronic Media)